राज्य
Bakani BDO was APOed | बकानी बीडीओ को एपीओ किया: जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर पंचायतीराज विभाग…

विकास अधिकारी की कार्यशैली की शिकायत के आधार पर पंचायतीराज विभाग ने उन्हें एपीओ कर दिया।
बीजेपी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने पूर्व संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर के नेतृत्व में सांसद दुष्यन्त सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बकानी के विकास अधिकारी रामावतार यादव की कार्यशैली पर आपत्ति जताई। सांसद ने विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों से
.
बकानी प्रधान मोतीलाल के अनुसार विकास अधिकारी की कार्यशैली की शिकायत के आधार पर पंचायतीराज विभाग ने उन्हें एपीओ कर दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में बकानी प्रधान मोतीलाल ऐरवाल, बकानी भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश लोधा, रटलाई मंडल अध्यक्ष इंद्र सिंह गुर्जर शामिल थे। साथ ही जिला परिषद सदस्य रोशन लोधा, सरपंच प्रतिनिधि राघुसिंह तंवर और सरपंच प्रतिनिधि पिंटू पाठक भी मौजूद रहे।