राष्ट्रीय

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का लगातार 12वां भाषण, 85 गांवों के प्रधान होंगे विशेष अतिथि, 11…

देश 15 अगस्त, शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. राजधानी दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम लाल किले पर होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परंपरा के अनुसार तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यह उनका लगातार 12वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन होगा. हाल ही में पीएम मोदी ने लगातार कार्यकाल के मामले में इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब लाल किले से सबसे ज्यादा लगातार भाषण देने में जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे स्थान पर होंगे. इस बार उनके भाषण में राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर जोर रहने की संभावना है. पिछले साल पीएम मोदी ने अपने 98 मिनट के भाषण में समान नागरिक संहिता (UCC), 75,000 नई मेडिकल सीटें, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता जैसे मुद्दे उठाए थे.

85 गांवों के सरपंच होंगे विशेष मेहमान
इस साल समारोह में 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 85 गांवों के सरपंचों को विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया है. यह वे पंचायतें हैं जिन्हें स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत ODF प्लस और जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल गांव घोषित किया गया है. इनमें बिहार के समस्तीपुर की मोतिपुर ग्राम पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी, राजस्थान के भरतपुर की रारह ग्राम पंचायत की सरपंच कुसुम सिंह, गुजरात के सुल्तानपुर के सरपंच शशिकांत भूपेंद्रभाई पटेल और महाराष्ट्र के कोल्हापुर की निगवे डुमाला ग्राम पंचायत की सरपंच दीपाली उत्तम चौगुले जैसे नाम शामिल हैं. इन सरपंचों ने कचरे से ऊर्जा उत्पादन, जल प्रबंधन, प्लास्टिक प्रतिबंध, ब्रेल साइनेज वाले सामुदायिक शौचालय और ठोस कचरा पृथक्करण जैसी पहल से अपने गांवों को मॉडल बनाया है.

लाल किले और आसपास कड़ी सुरक्षा
लाल किले और उसके आसपास अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. 11,000 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी और 3,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स, छतों पर निगरानी टीमें और एंटी-ड्रोन यूनिट तैनात होंगी. सीसीटीवी कैमरे, फेस रिकग्निशन सिस्टम, ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) और पहली बार अंडर-व्हीकल सर्विलांस सिस्टम (UVSS) का इस्तेमाल किया जाएगा. वाहनों की निचली जांच के लिए पांच पार्किंग स्थलों पर विशेष उपकरण लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों ने मिलकर कई स्तरों की सुरक्षा परत बनाई है. रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हवाई अड्डे, मेट्रो स्टेशन, जल शोधन संयंत्र और यमुना किनारे गश्त बढ़ाई गई है. साइबर यूनिट सोशल मीडिया पर संभावित खतरे या अफवाहों की निगरानी कर रही है.

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

सुबह 7:30 बजे – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पहुंचेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वरिष्ठ अधिकारी स्वागत करेंगे. गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
सुबह 7:35 बजे – पीएम मोदी गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा की मदद से तिरंगा फहराएंगे. 1721 फील्ड बैटरी से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
सुबह 7:37 बजे – राष्ट्रीय सलामी और राष्ट्रगान होगा, जिसे वायुसेना बैंड के 11 अग्निवीर संगीतकार बजाएंगे.
सुबह 7:40 बजे – दो Mi-17 हेलीकॉप्टर फूलों की वर्षा करेंगे. एक हेलीकॉप्टर तिरंगा और दूसरा ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज लेकर उड़ान भरेगा.
सुबह 7:45 बजे – प्रधानमंत्री का भाषण शुरू होगा, जिसमें सरकार की प्राथमिकताओं, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी.
सुबह 8:15 बजे – 2,500 एनसीसी कैडेट्स और ‘माय भारत’ स्वयंसेवक राष्ट्रगान गाएंगे.
शाम को – देशभर के 140 से अधिक स्थानों पर सैन्य बैंड प्रस्तुतियां होंगी. कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और थीम भी प्रदर्शित होगी.

ट्रैफिक और रूट प्लान
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 4 बजे से 10 बजे तक कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लगाए हैं. लाल किला, चांदनी चौक, नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग और रिंग रोड के कुछ हिस्सों पर आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. वैकल्पिक मार्गों में आउटर रिंग रोड, औरोबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, पंत मार्ग, कमल अतातुर्क मार्ग, माता रानी झांसी रोड, विकास मार्ग और वजीराबाद ब्रिज शामिल हैं. कमर्शियल वाहनों की एंट्री 14 अगस्त रात 10 बजे से रोक दी गई है.

मौसम और थीम
मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 31–33 डिग्री और न्यूनतम 23–25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस साल का थीम ‘नया भारत’ है. जल शक्ति मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय मिलकर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं, ताकि जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य (WaSH) को राष्ट्रीय गौरव के साथ जोड़ा जा सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button