राज्य

Enjoy the Qawwali at the Urs of Pahad Wale Baba Dholpur Rajasthan | पहाड़ वाले बाबा के उर्स में…

धौलपुर में पहाड़ वाले अब्दाल साहब बाबा की दरगाह पर 132वें सालाना उर्स लोगों ने उठाया कव्वाली का लुत्फ।

पहाड़ वाले अब्दाल साहब बाबा की दरगाह पर 132वें सालाना उर्स का आयोजन किया गया। इस मौके पर देर रात से सुबह तक कव्वाली का कार्यक्रम चला। कार्यक्रम में भाजपा नेता रामू तोमर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

.

कव्वाली कार्यक्रम में नागपुर, महाराष्ट्र से सलमान अजमेरी और मेरठ, उत्तर प्रदेश से आसिफ मलिक साबरी ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। दरगाह पहाड़ के सदर नौशाद खान ने बताया कि यह कार्यक्रम तीर्थराज मचकुंड पर लगने वाले देव छठ मेले के बाद रात के वक्त पहाड़ वाले बाबा पर शुरू किया गया।

पहाड़ वाले बाबा पर लगने वाले उर्स में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से पहुंचे। जहां लोगों ने सुबह के पहर तक चली कव्वाली का जमकर लुफ्त उठाया।

132 वें सालाना उर्स के मौके पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस के पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त भी किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button