रोते हुए धनश्री वर्मा ने दी बप्पा को विदाई, विसर्जन से पहले मां-पापा के साथ ऐसे दिए पोज

डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.
गणेश चतुर्थी पर धनश्री वर्मा बप्पा को अपने घर लेकर आईं थीं. उन्होंने बप्पा की खूब सेवा की.
अब धनश्री ने विसर्जन कर दिया है. जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
फोटोज में धनश्री अपनी फैमिली के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
धनश्री ने बप्पा को नम आंखों से विदाई दी. विसर्जन के समय वीडियो में धनश्री इमोशनल होती नजर आ रही हैं.
धनश्री ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- उनकी उपस्थिति में, मुझे शक्ति मिलती है, उनकी कृपा में, मैं पूर्ण महसूस करती हूं. गणपति वो सत्य देखते हैं जो कोई आंखें नहीं देख सकतीं… बप्पा मुझे इस तरह से पूरा करते हैं जैसे कोई और नहीं कर सकता और फिर भी विसर्जन मुझे रुला देता है. उसी शुद्ध भक्ति के साथ उनका फिर से स्वागत करने की प्रतीक्षा में. मेरे बप्पा, मेरी शक्ति हमेशा.
फोटोज में धनश्री बहुत प्यारी लग रही हैं. उन्होंने पिंक और ब्लू कलर की साड़ी पहनी है. साथ ही बालों में गजरा लगाया हुआ है. इस ट्रेडिशनल लुक में धनश्री बला की खूबसूरत लग रही हैं.
Published at : 30 Aug 2025 11:00 AM (IST)