Protest against not giving lease to nomadic community | घुमंतू समाज को पट्टे नहीं देने पर…

इस स्थिति से नाराज होकर घुमंतू समाज की 52 जातियों के पंच पटेल और भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
राजस्थान में घुमंतू समाज को पट्टे देने के मामले में लगभग डेढ़ हजार ग्राम पंचायतों में सरपंचों ने प्रस्ताव पास नहीं किया है। भजनलाल सरकार के आदेश के बाद भी चारागाह में रहने वाले आवास विहीन घुमंतू समाज को पट्टों का प्रस्ताव जिला परिषदों में लंबित है।
.
इस स्थिति से नाराज होकर घुमंतू समाज की 52 जातियों के पंच पटेल और भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेंगे। कालबेलिया समाज प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कालीबाई के नेतृत्व में जयपुर के माधव राजपुरा पंचायत समिति के सामने धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। साथ ही, बागरी समाज प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रोड़ी देवी के नेतृत्व में गुर्जर की थड़ी में भी आंदोलन की शुरुआत की जा रही है।
कालबेलिया समाज प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कालीबाई के नेतृत्व में जयपुर के माधव राजपुरा पंचायत समिति के सामने धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीश कुमार नाडार ने कहा कि पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के आदेश से घुमंतू समाज को आवास मिलने की उम्मीद जगी थी। लेकिन कई सरपंच घुमंतू समाज को बराबरी का दर्जा देने के प्रधानमंत्री के विजन को पूरा नहीं होने दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इनमें ज्यादातर कांग्रेस से जुड़े सरपंच हैं।
घुमंतू समाज से उनकी पुरानी जमीन भी छीनी जा रही है और उन्हें सड़कों पर रहने को मजबूर किया जा रहा है। इससे सरकार की विकास योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। साथ ही, इन ग्राम पंचायतों में अन्य लोगों को पट्टों का वितरण किया जा रहा है, जिसकी जांच की मांग की गई है।