राज्य
Power cut in Ajmer for 4 to 6 hours today: Know in which areas power supply will be affected…

अजमेरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। कई क्षेत्रों में 4 से 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।
.
- D1 :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक दोराई पंचायत क्षेत्र, वीर तेजाजी नगर, राडा बस्ती, रेगर बस्ती, आशा कॉलोनी, खातोद, हथौड़ा फैक्ट्री, रोजा और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- Mayo :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक बिहारीगंज, अंगीरा नगर, 10 नंबर पेट्रोल पंप, सरदार जी की दुकान, खालसा मेडिकल, सात पिपली बालाजी मंदिर, गीता नगर, मनुहार गार्डन, कब्रिस्तान, हनुमान नगर, चाणक्य चौक, देव वाटिका और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D4 :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक विज्ञान नगर, अशोक नगर गली नंबर 16,17 और 18, सूर्य विहार कॉलोनी, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वीर सावरकर वाटिका, पंचवटी कॉलोनी, आदर्श नगर बदिया, सेठी कॉलोनी, सांवरिया विहार कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I