खेल

एशिया कप के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान? आ गई कंफर्म डेट; अजीत अगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा पर बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 अगस्त को मुंबई में अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय स्क्वाड का एलान करेंगे. एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा और खिताबी भिड़ंत 28 सितंबर को होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जिन्हें हाल ही में हर्निया सर्जरी से गुजरना पड़ा था.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा 19 अगस्त को होगी. बताया जा रहा है कि मेडिकल और फिटनेस रिपोर्ट ‘ओके’ होने पर ही प्लेयर्स को एशिया कप स्क्वाड में शामिल किया जाएगा. पिछले दिनों शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी की अटकलें जोरों पर रही हैं. यह तक दावा किया गया है कि गिल बतौर उपकप्तान एशिया कप में खेल कर सकते हैं.

अब तक क्या है अपडेट?

एशिया कप के लिए अब तक किसी भी खिलाड़ी के नाम पर मुहर नहीं लगी है. हर्निया सर्जरी के बाद सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान नजर आएंगे. हालांकि गिल उपकप्तान बनेंगे या नहीं, इस पर स्थिति कुछ स्पष्ट नहीं है. कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या का स्थान भी पक्का लग रहा है. वहीं रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप किया जा सकता है.

जसप्रीत बुमराह को आखिरी बार 2024 के वर्ल्ड कप में कोई टी20 मैच खेलते देखा गया था. अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स अनुसार बुमराह एशिया कप में भारतीय पेस अटैक को लीड कर सकते हैं. उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी मौका मिल सकता है. ये खबरें सच साबित होंगी या नहीं, यह 19 अगस्त को साफ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

शाहरुख खान की नाइट राइडर्स ने निकोलस पूरन को बनाया कप्तान, ड्वेन ब्रावो बने हेड कोच

अजहरुद्दीन ने किया मोहम्मद सिराज की असली डाइट का खुलासा, जानिए कैसे इंग्लैंड में फेंक डाले 185.3 ओवर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button