राज्य

It rained intermittently throughout the day in Chittorgarh | चित्तौड़गढ़ में दिनभर रुक-रुक कर…

चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार सुबह से ही मौसम बदला-बदला नजर आया और आसमान में काले बादल छा गए। धीरे-धीरे बारिश शुरू हुई और दिनभर रुक-रुक कर चलती रही। जिले के कई इलाकों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी व उमस से

.

भदेसर और निंबाहेड़ा में सबसे ज्यादा बारिश

जिले के भदेसर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 80 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि निंबाहेड़ा में 72 मिमी बारिश हुई। इन इलाकों में भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बन गई। वहीं कपासन और रावतभाटा में सबसे कम बारिश दर्ज की गई, दोनों जगहों पर सिर्फ 4 मिमी बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ शहर की बात करें तो यहां दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे माहौल ठंडा और ताजगी भरा बना रहा।

जिले के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई।

जिले के अन्य इलाकों में भी अच्छी बरसात

शाम 5 बजे तक चित्तौड़गढ़ शहर में कुल 9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अन्य क्षेत्रों की बात करें तो बस्सी में 24 मिमी, गंगरार में 17 मिमी, भोपाल सागर में 8 मिमी, राशमी में 7 मिमी, बेगूं में 12 मिमी, बड़ीसादड़ी में 11 मिमी और डूंगला में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई। इन आंकड़ों से साफ है कि जिले भर में बारिश की गतिविधियां अच्छी रूप से देखी गईं।

बांधों में भी हुई अच्छी बारिश, जलस्तर में सुधार

जिले के प्रमुख बांधों में भी इस बारिश का अच्छा असर पड़ा है। गंभीरी बांध में 140 मिमी, बस्सी बांध में 65 मिमी, औराई बांध में 71 मिमी, बड़गांव बांध में 30 मिमी, वागन बांध में 16 मिमी, भोपाल सागर बांध में 9 मिमी, संदेसर बांध में 40 मिमी और मातृ कुंडिया बांध में 13 मिमी बारिश हुई। इससे इन बांधों में जलस्तर बढ़ने की उम्मीद है, जिससे आने वाले समय में सिंचाई और जलापूर्ति में सुधार हो सकता है।

मौसम विभाग का अनुमान– 2 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी

मौसम विभाग की मानें तो जिले में अभी बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है। विभाग के अनुसार 2 सितंबर तक जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। येलो अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम में बदलाव होने की पूरी संभावना है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इससे यह साफ है कि आने वाले कुछ दिन चित्तौड़गढ़ के लोगों के लिए भीगे हुए और सावधानीपूर्ण रहने वाले हैं।

शनिवार को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

बारिश की बढ़ती गतिविधियों और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। जिला कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक रंजन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 का प्रयोग करते हुए 30 अगस्त को सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। यह छुट्टी कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए लागू होगी। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी छुट्टी दी गई है।

स्टाफ को काम पर रहना अनिवार्य, उल्लंघन पर कार्रवाई

हालांकि छुट्टी सिर्फ बच्चों के लिए दी गई है। सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का स्टाफ पूर्व की तरह कार्यस्थल पर उपस्थित रहेगा। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि यदि कोई संस्था इस आदेश की पालना नहीं करती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम बच्चों की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की दृष्टि से लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button