मनोरंजन

Janmashtami 2025: पर्दे पर कृष्ण बनकर छा गए ये स्टार्स, अभिनय से मोह लिया फैंस का मन

श्री कृष्ण की बात कर रहे हैं तो फ़ेमस एक्टर नीतीश को हम कैसे भूल सकते हैं, बीआर चोपड़ा की महाभारत में उन्होंने श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई. इसका पहला एपिसोड 2 अक्टूबर 1988 को रिलीज़ हुआ था.

नितीश भारद्वाज के कृष्ण बनने के बाद उनकी तरह परफॉर्मेंस देना बेहद मुश्किल था, लेकिन सर्वदमन डी. बनर्जी ने रामानंद सागर के श्री कृष्ण में उन्हीं के जितना अच्छा प्रदर्शन किया. श्री कृष्णा 1993- 1999 तक टेलिविज़न पर आता था.

सर्वदमन के बाल स्वरूप में श्रीकृष्ण का किरदार एक्टर स्वप्निल जोशी निभा रहे थे. स्वप्निल भारत के टेलिविज़न इतिहास में सबसे बड़े नामों में आते थे. इसका कारण है कि वह दो अहम टीवी शो में नज़र आए जिसमें उन्होंने श्री कृष्णा में बाल कृष्ण और उत्तर रामायण में भगवान राम के पुत्र लव का किरदार निभाया था. दोनों ही शो का निर्देशन रामानंद सागर ने ही किया था.

इस लिस्ट में सौरभ राज जैन भी शामिल है. उन्होंने सिद्धार्थ कुमार तिवारी के महाभारत में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया. उन्होंने यह किरदार इतनी ख़ूबसूरती से निभाया कि आज वह सीरियल ख़त्म हुए 10 साल से ज़्यादा हो गए, पर आज भी लोग उन्हें कृष्ण के रूप में ही देखते हैं.

एक्टर सौरभ पांडे ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में श्री कृष्ण के रूप में नज़र आए. इस एक्टर ने टीवी पर बहुत सारे काम किए लेकिन इनको सबसे ज़्यादा फ़ेम श्रीकृष्ण के किरदार के लिए मिला था. 2015 में आयी ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में उनकी एक्टिंग ने सबका मन मोह लिया.

सीरियल राधाकृष्णन में युवा कृष्ण के रूप में हमें सुमेध मुदगलकर देखने को मिले. स्टार भारत की इस शो में उन्होंने कृष्ण के रूप में इन्होंने भी दर्शकों का खूब दिल जीता. उनकी मासूमियत आज भी फैंस के दिलों में बसी है.

श्री कृष्ण के रूप में जो छाप धृति भाटिया ने छोड़ी है उसका क्या ही कहना. जय श्री कृष्णा में बाल कृष्णा का किरदार निभाने वाली धृति भाटिया का नाम आज भी सबको बख़ूबी याद है. उनकी मासूमियत और क्यूटनेस देखकर लगता था कि मानो जैसे साक्षात भगवान कृष्ण ही हों.

Published at : 14 Aug 2025 10:21 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button