राज्य

Jalore team was runner up | जालोर की टीम राज्य स्तरीय वुशू लीग प्रतियोगिता में उपविजेता: जोधपुर…

खेलो इंडिया महिला वुशू लीग प्रतियोगिता खेलते हुए खिलाड़ी

भारतीय खेल प्राधिकरण व राजस्थान वुशू संघ के तत्वावधान राज्य स्तरीय खेलो इंडिया महिला वुशू लीग प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 29 अगस्त तक भीनमाल के विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। इसमें जोधपुर प्रथम व जालोर द्वितीय स्थान पर रही।

.

सचिव एनआईएस कोच ललित कुमार व जिला वूशु संघ के अध्यक्ष शिवदत्त आर्य ने बताया कि भीनमाल में 28 से 29 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय खेलो इंडिया महिला वुशू लीग प्रतियोगिता में जोधपुर की टीम ने चैम्पियनशिप जीतीं, जालोर वूशु टीम को उपविजेता के खिताब से नवाजा गया। वहीं राजसमंद की टीम तीसरे स्थान पर रही।

उपविजेता जालोर की टीम

प्रतियोगिता के दूसरे दिन सब जूनियर महिला वुशू खिलाड़ियों ने अपने पंच, किक और थ्रो का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती जालोर के संरक्षक नरेंद्र आचार्य ने कहा कि भीनमाल जैसे छोटे शहर में वूशु खेल की प्रदेश भर की 300 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह भीनमाल के लिए गौरव की बात है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक विनोद गुप्ता, सहायक ब्रांच मैनेजर प्रभुराम, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अशोक दिवाकर, समाजसेवी रूडाराम देवासी, दीपाराम पुरोहित, सीए नितिन माली सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

अतिथि के साथ सब जूनियर महिला वुशू खिलाड़ी।

प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी की घोषणा करते अतिथि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button