खेल

भारत को कैसे मिलेगी ओलंपिक की मेजबानी, क्या होती है पूरी प्रक्रिया? एक क्लिक में जानें सबकुछ

Process To Elect Olympic Hosts: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की दावेदारी के लिए आशय पत्र जमा कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने भी राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन अहमदाबाद में कराने पर मुहर लगा दी है. इस दावेदारी को पेश करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त थी. वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी भी करना चाहता है. ओलंपिक 2024 पेरिस में (Paris Olympic 2024) हुए थे. वहीं 2028 में होने वाला ओलंपिक (Olympic 2028) लॉस एंजिल्स में होगा. इसके लिए क्या करना होगा. ओलंपिक की मेजबानी पाने की पूरी प्रक्रिया क्या है, आइए जानते हैं.

स्टेप 1: ओलंपिक के लिए जिस भी देश को मेजबानी करनी है, वहां की नेशनल ओलंपिक कमेटी (NOC) और IOC के बीच खेलों को लेकर जानकारी साझा की जाती है. इस मीटिंग में उस शहर या क्षेत्र को लेकर बात होती है, जहां ओलंपिक का आयोजन होना है.

स्टेप 2: पहले स्टेप के प्रोसेस के बाद NOC लगातार IOC के साथ चर्चा में रहती है और ओलंपिक प्रोजेक्ट को सही तरह से लाने पर पूरी प्रक्रिया समझती है. IOC ओलंपिक होस्ट करने वाले देश को गेम्स प्लान को डिजाइन करना बताती है और इस इवेंट से उस शहर के लोगों को भी क्या-क्या फायदा पहुंचाया जा सकता है, इस बारे में भी जानकारी दी जाती है.

स्टेप 3: ओलंपिक मूवमेंट के लिए सभी बातें सही लगती हैं, तब एग्जीक्यूटिव बोर्ड टार्गेटेड डायलॉग के लिए बातचीत शुरू करता है. इसके साथ ही जो भी देश उस साल ओलंपिक की मेजबानी के लिए इच्छा जताते हैं, उन सभी को अगले स्टेज की बातचीत के लिए बुलाया जाता है, जिसमें आगे बात फ्यूचर होस्ट कमीशन करता है. टार्गेटेड डायलॉग में एक और एक से ज्यादा प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की जाती है. इसमें IOC वेन्यू की लागत, लोगों की इवेंट को लेकर राय और इनवायरमेंटल इम्पैक्ट को लेकर भी बात करता है.

स्टेप 4: किसी ओलंपिक की मेजबानी के लिए जब एक से ज्यादा देश दावेदारी करते हैं, तब एग्जीक्यूटिव बोर्ड इलेक्शन का ऐलान करता है, जिसमें मेजबानी की इच्छा रखने वाले देश अपना प्रोजेक्ट पेश करते हैं, जिसे IOC मेंबर्स के साथ साझा किया जाता है. IOC सेशन में फाइनल प्रेजेंटेशन दी जाती है. इसके बाद IOC मेंबर्स सीक्रेट बैलट के जरिए वोटिंग करते हैं. इस वोटिंग में जो भी जीतता है, उस देश के साथ IOC ओलंपिक होस्ट कॉन्ट्रैक्ट साइन करता है.

यह भी पढ़ें

प्रिंस नहीं ‘राजा’ हैं शुभमन गिल, इस रिकॉर्ड में सचिन और विराट को भी पछाड़ा; निकले सबसे आगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button