राष्ट्रीय

River Ravi Water Level Rises ; Flood Condition SAD BJP Leaders | Amritsar | अमृतसर में रावी का…

लोगों को बाढ़ से निकालने के लिए इन वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है।

अमृतसर जिले के अजनाला में रावी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कल तक पानी रमदास से 10 किलोमीटर दूर गग्गोमाहल तक पहुंचा था, लेकिन आज यह और 5 किलोमीटर आगे बढ़ चुका है।

.

हालात का जायजा लेने के लिए अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ अजनाला पहुंचे। यहां सुखबीर बादल ने लोगों से मुलाकात की और सरकार से मांग की कि पूरे राज्य में तुरंत आर्मी तैनात की जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन और पुलिस के पास बाढ़ राहत के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं। साथ ही उन्होंने लोगों के लिए सेहत सुविधाएं, खाना और पशुओं के लिए चारे की तुरंत व्यवस्था करने की अपील भी की।

लोगों से बातचीत करते हुए सुखबीर बादल।

जाखड़ बोले- लोग कठिन हालात में वहीं, सुनील जाखड़ ने अजनाला के अलग-अलग सरपंचों के साथ फोन पर बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि लोग बेहद कठिन हालात में हैं। उन्हें न राशन मिल रहा है और न ही पीने का साफ पानी। जबकि आम आदमी पार्टी सरकार ने उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है।

सुखबीर बादल ने बताया कि उन्होंने लोगों की मदद के लिए नावों की व्यवस्था की है। साथ ही गांवों में तिरपाल, फॉगिंग मशीनें, मच्छर भगाने वाली दवाइयां, पानी की बोतलें और चारे की सप्लाई पहुंचाई जा रही है। राशन पैकेट भी जल्द प्रभावित परिवारों तक पहुंचाए जाएंगे। शिरोमणि अकाली दल हर बाढ़ प्रभावित व्यक्ति की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, सुनील जाखड़ भी इस दौरान अजनाला पहुंचे हैं और लोगों से मुलाकात शुरू की है।

अमृतसर में चल रहा बचाव कार्य।

24 घंटों 5 किमी आगे बढ़ा पानी बीते दिन, गुरुवार रावी का पानी रमदास से तकरीबन 10 किमी दूर गग्गोमाहल तक पहुंच चुका था। वहीं, आज बाढ़ का पानी गुज्जरपुर तक पहुंच चुका है। ये गांव गग्गोमाहल से भी 5 किमी और अजनाला से भी तकरीबन 5 किमी है।

अगर रावी का पानी इसी रफ्तार से आगे बढ़ता रहा तो कल तक ये पानी अजनाला के कस्सी को आगोश में ले लेगा।

60 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में प्रशासन के अनुसार, गुरुवार तक अमृतसर के तकरीबन 50 गांव बाढ़ की चपेट में थे। लेकिन आज 10 से अधिक और गांव बाढ़ की चपेट मे आ गए हैं। इतना ही नहीं, पानी का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जो अमृतसर के लिए खतरे की घंटी है।

लोगों तक पहुंचाई जा रही दवाएं-राहत सामग्री डिप्टी कमिश्नर श्रीमती साक्षी साहनी ने जानकारी दी कि रावी दरिया में लगातार बढ़ रहे पानी के स्तर के कारण लगभग 50 गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक प्रशासनिक टीमों ने पानी में फंसे एक हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

राहत कार्यों के तहत रेड क्रॉस की मदद से बाढ़ पीड़ितों को करीब 45,000 पानी की बोतलें और 17,000 से अधिक फूड पैकेट बांटे जा चुके हैं। इसके साथ ही पशुपालन विभाग ने पंजाब एग्रो के सहयोग से लगभग 100 क्विंटल सूखा चारा और 50-50 किलो के 850 बैग पशु आहार के रूप में वितरित किए हैं।

प्रभावित इलाकों में पशुओं के इलाज के लिए वेटनरी डॉक्टरों की ड्यूटियां लगाई गई हैं और उनका मुफ्त इलाज किया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि जरूरतमंद मरीजों के लिए चिकित्सा टीमें भी तैनात की गई हैं और वहां डॉक्टरों द्वारा जांच के साथ मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

तस्वीरों में देखें बाढ़ और राहत बचाव कार्य..

डीसी अमृतसर बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा करते हुए।

अजनाला में मानव सीढ़ी बन लोगों को पहली मंजिल से निकालता हुआ जवान।

अजनाला में मानव सीढ़ी बन लोगों को पहली मंजिल से निकालता हुआ जवान।

अजनाला में चल रहा राहत कार्य। बच्ची को उठाए हुए जवान।

अजनाला में बुजुर्ग को सुरक्षित स्थानों पर लेकर जाते जवान।

अजनाला में चल रहा राहत कार्य।

अजनाला में सुरक्षित स्थानों पर लेकर जाती हुई राहत बचाव की टीम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button