खेल

रोहित शर्मा से पास नहीं हुआ ब्रोंको टेस्ट, तो BCCI को मजबूरन लेना होगा ये फैसला!

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय मैदान से दूर हैं और फैंस बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. रोहित अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. लेकिन इससे पहले एक नई चुनौती उनका इंतजार कर रही है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए नया ब्रोंको टेस्ट लागू किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रोहित को 13 सितंबर को ब्रोंको टेस्ट के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाना होगा.

क्या है ब्रोंको टेस्ट? रोहित 13 सितंबर को देंगे फिटनेस टेस्ट

बीसीसीआई ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए नया ब्रोंको टेस्ट लागू किया है. यह टेस्ट खिलाड़ियों की स्टैमिना और एंड्योरेंस जांचने के लिए बनाया गया है. अब चाहे वह टीम के सीनियर खिलाड़ी हों या युवा, सभी को इस टेस्ट से गुजरना होगा. रोहित 13 सितंबर को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में टेस्ट देंगे.

इस टेस्ट में खिलाड़ी को 20, 40 और 60 मीटर की दूरी पर रखे मार्कर्स के बीच लगातार पांच बार दौड़ना होता है. इस टेस्ट की खास बात यह है कि इसे बिना रुके पूरा करना होता है. खिलाड़ी को कुल 1200 मीटर की दूरी तय करनी होती है. इस टेस्ट को खिलाड़ियों को 6 मिनट के अंदर पूरा करना होता है.

रोहित अगर टेस्ट में फेल हुए तो क्या होगा?

फैंस की नजरें अब रोहित पर टिकी हुई हैं, जो अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी करने वाले हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर रोहित ब्रोंको टेस्ट पास नहीं कर पाए तो क्या होगा? ऐसी स्थिति में उनकी जगह पर खतरा मंडरा सकता है और टीम इंडिया की चयन समिति को उन्हें मजबूरन फिटनेस के कारण स्क्वाड से बाहर करना पड़ सकता है.

हेड कोच गौतम गंभीर फिटनेस को लेकर काफी सख्ती बरती है. अगर रोहित इस टेस्ट में असफल रहे तो उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने पर संशय हो सकता है. इतना ही नहीं, यह उनकी 2027 वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह को भी प्रभावित कर सकता है.

यह भी पढ़ें- श्रीसंत को तमाचा जड़ने से लेकर एंड्रयू साइमंड्स को गाली देने तक, ये रहे हरभजन सिंह के 5 सबसे बड़े विवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button