राज्य

Mining engineers got training on data mining in Jaipur | जयपुर में खनन इंजीनियर्स को मिला…

माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएआई) के राजस्थान जयपुर चैप्टर ने डाटामाइन इंटरनेशनल के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएआई) के राजस्थान जयपुर चैप्टर ने डाटामाइन इंटरनेशनल के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 25 से 29 अगस्त तक मानसरोवर स्थित खनन कल्याण केंद्र में चला।

.

डाटामाइन इंटरनेशनल के सलाहकार मेहुल शर्मा ने दिल्ली से आकर प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में 3-डी जियोलॉजिकल मॉडलिंग, रिसोर्स एस्टीमेशन और माइन डिजाइन की आधुनिक तकनीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया। देशभर से आए खनन इंजीनियरिंग के पेशेवरों और छात्रों ने डाटामाइन सॉफ्टवेयर पर व्यावहारिक प्रशिक्षण लिया।

समापन समारोह में डीएमजीआर, जयपुर के एन.एस. शक्तावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में एमईएआई जयपुर चैप्टर के कई वरिष्ठ सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।

उद्घाटन समारोह में जीएसआई, जयपुर के निदेशक हरीश मिस्त्री मुख्य अतिथि थे। समापन समारोह में डीएमजीआर, जयपुर के एन.एस. शक्तावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में एमईएआई जयपुर चैप्टर के कई वरिष्ठ सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रशिक्षण में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इसमें सारस्वत जी ने प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार और सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। एमईएआई जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष ललित मोहन सोनी ने बताया कि जयपुर स्थित खनन कल्याण केंद्र को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां नियमित रूप से प्रशिक्षण और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की तकनीकी गुणवत्ता और व्यावहारिक उपयोगिता की सराहना की। यह प्रशिक्षण खनन क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों के उपयोग और सुरक्षित खनन प्रथाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button