150 की रफ्तार से बॉलिंग क्यों नहीं कर पाते अर्जुन तेंदुलकर? असली वजह जान चौंक जाएंगे आप

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और जरूरत पड़ने पर बैटिंग भी कर लेते हैं. अपने फर्स्ट-क्लास करियर में वो अब तक 37 विकेट लेने के साथ-साथ 532 रन भी बना चुके हैं. फर्स्ट-क्लास मैचों में उनके नाम एक शतक और 2 हाफ-सेंचुरी भी हैं. वो IPL में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं, जहां उनका इकॉनमी रेट 9 से भी ज्यादा है. अक्सर उनकी बॉलिंग स्पीड (Arjun Tendulkar Bowling Speed) की आलोचना होती रही है. मगर ऐसी क्या वजह है, जिसके कारण अर्जुन 145-150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर पाते.
क्यों नहीं फेंक पाते 150 की रफ्तार से गेंद?
पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कुछ समय पूर्व अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बताया था कि अर्जुन को अपनी तकनीक पर बहुत काम करने की जरूरत है. लतीफ का कहना था कि अर्जुन तेंदुलकर का एलाइनमेंट ठीक नहीं है. एलाइनमेंट से मतलब कि रन-अप से लेकर गेंद फेंकने तक अपनी बॉडी को स्थिर नहीं रख पाते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि अर्जुन इसी कारण ज्यादा गति प्राप्त नहीं कर पाएंगे.
एक दूसरा कारण यह है कि अर्जुन तेंदुलकर की आर्म स्पीड ज्यादा नहीं है, जिसके कारण वो सिर्फ औसतन 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर पाते हैं. कई पूर्व क्रिकेटर उन्हें बायोमैकेनिक्स में सुधार की सलाह दे चुके हैं, जिससे उन्हें सही एलाइनमेंट, रन अप के समय सही लय और जम्प लेने में मदद मिलेगी, यह सब उन्हें ज्यादा गति प्राप्त करने में मददगार होगा.
अर्जुन तेंदुलकर का करियर
अर्जुन तेंदुलकर डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए खेला करते थे, लेकिन 2022-23 सीजन में उन्होंने मुंबई छोड़कर गोवा टीम से खेलना शुरू कर दिया था. वो अपने 17 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में 532 रन बनाने के साथ 37 विकेट भी ले चुके हैं. लिस्ट-ए करियर में अब तक 18 मैचों में उनके नाम 25 विकेट हैं.
यह भी पढ़ें:
तो ‘जीरो’ पर आउट होने के लिए किया 1446 दिन इंतजार, चार साल बाद वापसी पर दिग्गज बुरी तरह फ्लॉप