Narendra Singh Rawat became the Vice-Chairman of Hindustan Scouts and Guides | नरेंद्र सिंह…

जयपुर के कंस्टीट्यूशन क्लब में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जयपुर जिला अधिवेशन आयोजित किया गया।
जयपुर के कंस्टीट्यूशन क्लब में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जयपुर जिला अधिवेशन आयोजित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।
.
कार्यक्रम में रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक नरेंद्र सिंह रावत को हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स जयपुर जिला के उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के सीईओ पवन अरोड़ा, सुनील चौधरी, राजू ढाका, रजत चौहान और डॉ. संगीता शर्मा विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।
अधिवेशन में स्काउट्स एंड गाइड्स के माध्यम से युवाओं में अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
अधिवेशन में स्काउट्स एंड गाइड्स के माध्यम से युवाओं में अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करने पर जोर दिया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
नवनियुक्त उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह पद एक संकल्प है। वे स्काउट्स एंड गाइड्स के माध्यम से युवाओं को सेवा और राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ाएंगे। रावत को पहले मॉरीशस के राष्ट्रपति से एजुकेशनल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिल चुका है।