राज्य

104 mm rain in khamnor in Rajsamand | राजसमंद में तेज बारिश, नाथद्वारा में 2 बाइक बही:…

राजसमंद में दिनभर रुक रुक कर बारिश का दौर चला।

राजसमंद जिले में मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक रिमझिम और तेज बारिश का दौर चला।

.

मौसम विभाग के अनुसार- खमनोर में सबसे अधिक 104 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वहीं सरदारगढ़ में 38 मिमी, नाथद्वारा में 36 मिमी, राजसमंद और रेलमगरा में 28-28 मिमी, कुंवारिया में 13 मिमी, गिलूंड में 15 मिमी, आमेट में 4 मिमी, गढ़बोर और देलवाड़ा में 10-10 मिमी व केलवाड़ा में 28 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वही देवगढ़ और भीम में बारिश नहीं हुई और दोनों ही स्थानों पर सूखे की स्थिति रही।

नाथद्वारा में दोपहर बाद बारिश के दौरान दो बाइक पानी के साथ बह गईं। नगर में व्यास कुंड से फौज मोहल्ला जाने वाले मार्ग में पानी के तेज बहाव में दो बाइक एक साथ बहने लगी। करीब 150 फीट तक बाइक पानी में बहती रही। इस दौरान तेलीपुरा मार्ग पर लोगों ने बाइक को पकड़ लिया और पानी से बाहर निकाला।

श्रीनाथजी मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर चौपाटी पर करीब एक से डेढ़ फीट पानी बहने लगा। इस मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं चौपाटी पर स्थित दुकानदारों का सामान भी पानी में बह गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button