9.31 crore recovered from couple who kept dummy teachers | डमी शिक्षक रखने वाले दंपती पर 9.31…

शिक्षक दंपती के खिलाफ 9 करोड़ 31 लाख 50 हजार 373 रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया गया है।
बारां के राजपुरा स्थित प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षक दंपती विष्णु गर्ग और मंजू गर्ग के खिलाफ शिक्षा विभाग ने अंतिम सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। दंपती पर 9 करोड़ 31 लाख 50 हजार 373 रुपए की वसूली का आदेश दिया गया है।
.
शिक्षा विभाग की जांच में पाया गया कि दंपती कई सालों से स्कूल में ड्यूटी पर नहीं जाते थे। उन्होंने अपनी जगह डमी शिक्षक नियुक्त कर रखे थे। इस मामले की शिकायत मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मामला उजागर होने के बाद से दंपती फरार हैं।
डीईओ सीताराम गोयल के अनुसार, विष्णु गर्ग से वित्तीय वर्ष 1997-98 से 2023-24 तक का वेतन 84.72 लाख रुपए और 18% ब्याज सहित कुल 4.92 करोड़ रुपए वसूले जाएंगे। मंजू गर्ग से वित्तीय वर्ष 1999-2000 से 2023-24 तक का वेतन 82.48 लाख रुपए और ब्याज सहित कुल 4.38 करोड़ रुपए की वसूली की जाएगी।
विभाग ने दंपती को कई बार नोटिस जारी किए, लेकिन उन्होंने न तो कोई जवाब दिया और न ही राशि जमा करवाई। अब विभाग ने अंतिम नोटिस जारी किया है। राशि जमा न होने पर दंपती के खिलाफ पीडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह मामला विधानसभा में भी उठ चुका है।