Asia Cup 2025: एशिया कप की भारतीय टीम में कितने प्लेयर शादीशुदा, कितने हैं कुंवारे? देखें लिस्ट

एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में बड़े-बड़े धुरंधरों को शामिल किया गया है. स्क्वाड में अनुभव से लेकर युवा जोश भी मौजूद है. सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे होंगे, जिनके अंडर टीम इंडिया अभी तक कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है. शुभमन गिल और तिलक वर्मा जैसे इन-फॉर्म बल्लेबाज, वहीं ऑलराउंड डिपार्टमेंट में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की मौजूदगी भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बना रही होगी. इससे पहले भारत एशिया कप में अपना पहला मैच खेले, यहां जान लीजिए टीम इंडिया में कितने प्लेयर्स की शादी हो चुकी है.
10 प्लेयर हैं शादीशुदा या शादी होने वाली है
एशिया कप के भारतीय स्क्वाड में सबसे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्होंने 2016 में देविशा शेट्टी से शादी रचाई थी. शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जीतेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और संजू सैमसन की शादी हो चुकी है. स्क्वाड में ऐसे 2 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनकी सगाई हो चुकी है, लेकिन शादी होनी बाकी है.
कुलदीप यादव और रिंकू सिंह ने इसी साल सगाई की है, लेकिन अभी उनका शादी के बंधन में बंधना बाकी है. वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तलाकशुदा हैं. उन्होंने सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी रचाई थी, लेकिन 2024 में तलाक ले लिया था.
पांच खिलाड़ी हैं कुंवारे
भारतीय स्क्वाड में पांच प्लेयर ऐसे भी हैं, जो अभी कुंवारे हैं. इनमें सबसे पहला नाम उपकप्तान शुभमन गिल का है. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की भी अभी शादी नहीं हुई है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी अभी कुंवारे हैं.
एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
यह भी पढ़ें: