राज्य

CM’s message before Panchayat-body elections in Rajasthan | राजस्थान में पंचायत-निकाय चुनाव से…

राजस्थान में पंचायत और निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांसदों और विधायकों को स्पष्ट संदेश दिया। आगामी चुनावों में संगठन का सर्वे ही टिकट बंटवारे का आधार होगा।

.

मुख्यमंत्री ने कहा कि टिकट केवल उन्हीं को मिलेगा, जिन्होंने संगठन के लिए निष्ठा से काम किया है। उन्होंने सांसदों और विधायकों को संगठन से बड़ा न समझने की हिदायत दी। कार्यकर्ता का पार्टी के प्रति समर्पण ही चुनाव में महत्वपूर्ण होगा।

विधानसभा सत्र से पहले सत्ता और संगठन के बीच हुए विचार-विमर्श में नेताओं की शिकायतों का दौर समाप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकार और संगठन को विकास कार्यों पर ध्यान देना है। विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य को पूरा करना है।

जल जीवन मिशन, मुफ्त बिजली और राम जल सेतु लिंक परियोजना को क्रियान्वित करना है। इससे 3 करोड़ लोगों को पेयजल और 4 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने सांसदों और विधायकों को जनता से संवाद बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जर्जर स्कूल भवनों की सूची बनाकर सरकार को देने को कहा।

सीएम शर्मा ने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने 20 महीनों में कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल से अधिक काम किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के भ्रामक प्रचार का मजबूती से जवाब देना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button