राष्ट्रीय

AIMIM president Asaduddin Owaisi on RSS chief Mohan Bhagwat 3 children theory | ओवैसी बोले-…

  • Hindi News
  • National
  • AIMIM President Asaduddin Owaisi On RSS Chief Mohan Bhagwat 3 Children Theory

हैदराबाद3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन बच्चों वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय महिलाओं पर तीन बच्चों का बोझ डालना गलत है और यह उनका निजी मामला है।

उन्होंने पूछा कि आखिर आरएसएस को लोगों के परिवार और निजी जीवन में दखल देने का क्या हक है। एक तरफ वह कहते हैं कि आरएसएस किसी पर धार्मिक आधार पर हमला नहीं करता, लेकिन दूसरी ओर मुस्लिमों को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है।

दरअसल, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 28 अगस्त को दिल्ली में कहा था कि परिवारों में तीन बच्चे होने चाहिए, लेकिन इससे अधिक नहीं। इससे संतुलन बनाए रखने और समुचित विकास सुनिश्चित करने में मदद मिलती है। अभी जन्म दर में गिरावट आ रही है और हिंदुओं में यह गिरावट तेजी से बढ़ रही है।

ओवैसी का आरोप- RSS मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रही

उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और उससे जुड़े संगठन मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने 2011 की जनगणना का हवाला देते हुए कहा कि मुस्लिम जनसंख्या की वृद्धि दर घट रही है और यह 14.23% है, जबकि हिंदुओं की हिस्सेदारी लगभग 80% है।

आगामी चुनावों को लेकर ओवैसी ने कहा कि जनता को बीजेपी को सत्ता से बाहर कर राजनीतिक रिटायरमेंट देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि दो-राष्ट्र सिद्धांत सबसे पहले 1937 में हिंदू महासभा के नेता वी.डी. सावरकर ने रखा था, बाद में 1940 में मुस्लिम लीग ने इसे अपनाया।

मोदी को अपशब्द, ओवैसी ने कांग्रेस को दी नसीहत

बिहार के दरभंगा में महागठबंधन और राहुल गांधी के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। मोदी को अपशब्द कहे जाने पर ओवैसी ने कांग्रेस को नसीहत दी है।

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री की आलोचना करें लेकिन एक बात याद रखें कि अगर आप सीमा पार कर रहे हैं, तो यह सही नहीं है। तब हमारी बहस का विषय गलत और अश्लील होगा। अगर कोई और ऐसा कर रहा है, तो हमें उनकी नकल करने की जरूरत नहीं है।’

———————————-

ये खबर भी पढ़ें…

ओवैसी बोले- भारतीय मुस्लिम नागरिक नहीं बंधक हैं, रिजिजू ने कहा था- अल्पसंख्यकों को ज्यादा सुविधाएं मिलतीं

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत के अल्पसंख्यक अब दूसरे दर्जे के नागरिक भी नहीं हैं। हम बंधक हैं। अगवा कर बांग्लादेश में फेंक दिया जाना क्या संरक्षण है।

दरअसल, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने X पर लिखा था- भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यकों से ज्यादा सुविधाएं और सुरक्षा मिलती है।

इसके जवाब में ओवैसी ने लिखा- आप (रिजिजू) भारत के मंत्री हैं, कोई सम्राट नहीं। सिंहासन नहीं संविधान के तहत पद पर बैठे हैं। अल्पसंख्यकों के अधिकार खैरात नहीं, मौलिक अधिकार हैं। हर दिन हमें पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, जिहादी या रोहिंग्या कहकर बुलाया जाना क्या कोई सुविधा है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button