अन्तराष्ट्रीय

‘भारत पर टैरिफ का रूसी तेल से नहीं लेना-देना, सीजफायर का क्रेडिट…’, ट्रंप को लेकर अमेरिकी…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद दुनिया में नई राजनीतिक गठबंधन बनने लगे हैं. इसे लेकर अब अमेरिका में भी ट्रंप लोगों के निशाने पर हैं. अमेरिकी की ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एक रिपोर्ट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि भारत ने ट्रंप को पाकिस्तान के साथ मध्यस्थता का क्रेडिट नहीं दिया, जिस वजह से अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया है. इसमें दावा किया गया है कि ट्रंप ने जो टैरिफ लगाया है उसका रूसी तेल खरीद से कोई लेना-देना नहीं है.

‘ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार जीतने का मौका छीन गया’

रिपोर्ट में दावा किया गया कि ट्रंप को उम्मीद थी कि पाकिस्तान के साथ चार दिनों तक चले संघर्ष के बाद भारत मध्यस्थता को लेकर उसके बयान का विरोध नहीं करेगा. इसमें कहा गया, “भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों में तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को कभी स्वीकार नहीं किया. जिस वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार जीतने का मौका छीन गया.”

अमेरिकी फर्म की रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि कृषि और डेयरी के क्षेत्र को लेकर भारत और अमेरिका के बीच कोई अड़चन नहीं है. अमेरिका जानता है कि भारत कभी भी इस क्षेत्र में एंट्री नहीं देगा क्योंकि इससे लाखों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि टैरिफ मुख्य रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति की व्यक्तिगत नाराजगी का परिणाम है.

भारत ने ट्रंप को सीजफायर का क्रेडिट नहीं लेने दिया

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के हमलों से डरकर पाकिस्तान ने सीजफायर का आग्रह किया. दोनों देशों के डीजीएओ की बात हुई और फिर सीजफायर का ऐलान किया गया. ट्रंप ये दावा करते हैं कि उन्होंने ट्रेड डील की बात करके दोनों देशों के बीच सीजफायर कराया, लेकिन भारत हर बार उनके दावों को खारिज किया है.

यहां तक कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी मध्यस्थता में ट्रंप के दावों को नकार दिया. इशाक डार ने कहा, “इस्लामाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के साथ युद्धविराम में मध्यस्थता के लिए अमेरिका या किसी तीसरे पक्ष से कभी अनुरोध नहीं किया.” उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय हमले में नुकसान झेलने के बाद पाकिस्तान ने खुद सीजफायर की मांग की थी.

ये भी पढ़ें : ‘अब अंबानी और अडानी के बिजनेस सेंटर्स पर हमला…’, पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने बताया आसिम मुनीर का प्लान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button