राज्य

Beauties from 24 countries from across the world reached Jaipur | जयपुर में पहुंची विश्वभर से…

किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का ग्रैंड फिनाले 31 अगस्त को जयपुर में आयोजित होगा।

विश्व की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का ग्रैंड फिनाले 31 अगस्त को जयपुर में आयोजित होगा। भारत इस वर्ष इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है, जिसे फैशन जगत में भारत के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभाव क

.

इस प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट 24 देशों से जयपुर पहुंच चुकी हैं, जिनमें कनाडा, बोत्सवाना, कोलंबिया, क्यूबा, डोमिनिकन रिपब्लिक, फिजी, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, मैक्सिको, नामीबिया, नीदरलैंड, पैराग्वे, पेरू, फिलीपींस, प्यूर्टो रीको, रोमानिया, स्पेन, श्रीलंका, अमेरिका, वेनेजुएला, वियतनाम और जिम्बाब्वे शामिल हैं।

इस प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट 24 देशों से जयपुर पहुंच चुकी हैं।

ग्लैमआनंद ग्रुप के निदेशक निशांत आनंद, मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर एवं प्रतियोगिता के होस्ट निखिल आनंद ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। निखिल आनंद ने कहा कि भारत की मेजबानी इस बात का प्रमाण है कि फैशन इंडस्ट्री में हमारा प्रभाव लगातार वैश्विक स्तर पर बढ़ रहा है। जयपुर की शाही संस्कृति और अद्भुत धरोहरों को देखने के बाद प्रतिभागियों ने इस शहर को जीवन में अवश्य घूमने योग्य बताया है।

फाइनलिस्ट प्रतिभागियों ने भी भारत और जयपुर की मेहमाननवाजी की सराहना की और इसे एक अद्वितीय अनुभव बताया। उनका कहना है कि वे अपने-अपने देशों में लौटकर भारत की संस्कृति और जयपुर के शाही अंदाज का उल्लेख अवश्य करेंगी। इसके बीच होगा फिनाले में मुकाबला इसमें बोत्सवाना : मार्गरेट नाशा, कनाडा : जीनी अलिशा वेंचुरा, कोलंबिया : वलेरिया मोरालेस वैलेरी, क्यूबा : अमालिया मार्टिनेज, डोमिनिकन रिपब्लिक : एस्मेलिन तेजास, फिजी : निशिका शायली, फ्रांस : आनैस होल्ट्जमैन मिरांडा, जर्मनी : लॉरीना विंसेटीना, भारत : कजियाह लिज मेजो, जापान : किक्यो स्वादा, मेक्सिको : ग्रेसिया नोवेलो, नामीबिया : इलैन एंगलब्रेख्ट, नीदरलैंड : लियोरा स्मिट, पैराग्वे : फ्लोरेंशिया गोंजालेज, पेरू : आलमेंद्रा लीमास, फिलीपींस : अन्ना मार्गरेट मर्काडो, प्यूर्टो रीको : सबरीना मारिया फेलिसियानो, रोमानिया : मारी घिसे, स्पेन : लोरेना रूइज, श्रीलंका : थानुशी अमाया, अमेरिका (यूएसए) : एलेनिस क्यूवास, वेनेज़ुएला : तातियाना जाम्ब्रानो बर्मुडेज, वियतनाम : न्युंगा था ज़ुआनकन माई, जिम्बाब्वे : जूली तुंगामिराई के नाम शामिल है।

आयोजकों ने जानकारी दी कि मिस टीन इंटरनेशनल के बाद भारत आगामी अक्टूबर में मिस टीन यूनिवर्स 2025 की भी मेज़बानी करेगा, जिसमें लगभग 75 देशों की विजेता प्रतिभागी हिस्सा लेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button