Truck operators will hand over the keys to the collector | कलेक्टर को चाबियां सौंपेंगे ट्रक…

जिला ट्रक एसोसिएशन की शुक्रवार को आयोजित बैठक में आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
हनुमानगढ़ में जिला ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले ट्रक ऑपरेटरों का आंदोलन जारी है। एसोसिएशन ने 2 सितंबर को कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन कर कलेक्टर को चाबियां सौंपने का निर्णय लिया है।
.
ट्रक यूनियन प्रांगण में शुक्रवार को हुई बैठक में हनुमानगढ़, पल्लू, रावतसर, पीलीबंगा, गोलूवाला, टिब्बी, संगरिया और नोहर के ट्रक ऑपरेटर शामिल हुए। ट्रक एसोसिएशन के सदस्य लीलाधर शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा ई-रवन्ना चालान के कारण आरसी सस्पेंड किए जाने से ट्रक ऑपरेटर नाराज हैं।
इस कारण 2 सितंबर को जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान ट्रक ऑपरेटर अपने वाहनों की चाबियां जिला कलेक्टर को सौंपेंगे।
एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से कई मांगें रखी हैं। इनमें खनिज विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन शामिल है। यह टीम पल्लू, मसीतांवाली हैड, चौहिलांवाली, पीलीबंगा और संगरिया में नाके स्थापित करेगी।
अन्य प्रमुख मांगों में सस्पेंड और ब्लॉक की गई आरसी को बहाल करना, ई-रवन्ना के चालान निरस्त करना शामिल है। साथ ही टोल नाकों पर ओवरलोड वाहनों से दस गुना टोल वसूली और ओवरलोड माल को अनलोड कर निर्धारित सीमा में परिवहन की मांग की गई है।
ट्रक ऑपरेटरों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे जिला कलेक्ट्रेट के सामने अपने वाहन खड़े कर कलेक्ट्रेट को सीज कर देंगे।