102 recruitments in Oil India Limited, 500 vacancies in Rajasthan PSC; Allegations of…

- Hindi News
- Career
- 102 Recruitments In Oil India Limited, 500 Vacancies In Rajasthan PSC; Allegations Of Irregularities In SSC Re exam Too
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात ऑयल इंडिया लिमिटेड और राजस्थान लोक सेवा आयोग में निकली भर्तियों की। करेंट अफेयर्स में जानकारी IMF के नए डायरेक्टर की नियुक्ति की। टॉप स्टोरी में बात SSC सेलेक्शन फेज 13 रीएग्जाम के बाद स्टूडेंट्स के रिएक्शन की।
करेंट अफेयर्स
1. पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल IMF के कार्यकारी निदेशक नियुक्त
29 अगस्त को RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया। उर्जित पटेल ने 24 सितम्बर, 2016 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 24वें गवर्नर का पद संभाला था।
उनके कार्यकाल के दौरान भारत में 500 और 1000 के नोटों की नोटबंदी की गई थी। हालांकि, वो निजी कारणों से अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए और 10 दिसंबर, 2018 को इस्तीफा दे दिया था।
उर्जित पटेल RBI के 24वें गवर्नर थे।
2. नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल में सिल्वर जीता
28 अगस्त को भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल में सिल्वर जीता। नीरज ने ये खिताब स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर के लेट्जिग्रुंड स्टेडियम में आयोजित डायमंड लीग में जीता।
ये नीरज का डायमंड लीग में लगातार तीसरा सिल्वर मेडल है। इससे पहले नीरज 2022 में इसी स्टेडियम में डायमंड लीग के फाइनल में पहले स्थान पर रहे थे।
नीरज फाइनल में जूलियन वेबर से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे।
टॉप जॉब्स
1. ऑयल इंडिया लिमिटेड में 102 पदों पर भर्ती
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने ग्रेड A, ग्रेड B और ग्रेड C के 102 पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रेड A पदों के लिए अधिकतम 42 साल तक के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 26 सितंबर तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 50,000 से 1,60,000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स oil-india.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
2. राजस्थान में एग्रीकल्चर टीचर के 500 पदों पर भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एग्रीकल्चर टीचर के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 21 से 40 साल तक के एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 3 अक्टूबर तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए सैलरी की जानकारी नहीं दी गई हैं। कैंडिडेट्स rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. भारत में शिक्षकों की गिनती पहली बार 1 करोड़ के पार
शिक्षा मंत्रालय कि 2024-25 UDISE रिर्पोट में भारत में शिक्षकों की गिनती पहली बार 1 करोड़ के पार हो गई है। 2023-24 सेशन में देश में टीचर्स की गिनती 98.8 लाख थी जो इस सेशन में 1.01 करोड़ हो गई है। इनमें से 51% शिक्षक सरकारी स्कूलों में हैं।
इसी रिपोर्ट के अनुसार, देश में 1,04,125 स्कूल ऐसे हैं जिनमें केवल 1 ही टीचर है। इसके अलावा बीते 10 सालों में देश में महिला शिक्षकों की संख्या 8% बढ़ी है, जबकि पुरुष टीचर्स की संख्या सिर्फ 1% बढ़ी है। ये रिर्पोट शिक्षा मंत्रालय के तहत यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन यानी UDISE ने जारी कि है।
2. SSC सेलेक्शन फेज 13 का रीएग्जाम आज 3 शिफ्ट में आयोजित
SSC सेलेक्शन फेज 13 का रीएग्जाम आज 3 शिफ्ट में आयोजित हुआ। मगर कैंडिडेट्स रीएग्जाम से भी नाखुश नजर आए। सोशल मीडिया पर जारी वीडियोज में कैंडिडेट्स सेंटर के बाहर नारेबाजी करते दिखे। कुछ स्टूडेंट्स का कहना था कि सेंटर पर एंट्री लेट हुई, तो कुछ ने सिस्टम और सर्वर में गड़बड़ी की शिकायत की। रीएग्जाम उन 59,500 कैंडिडेट्स के लिए कराया गया था जिन्हें पिछली बार परीक्षा में टेक्निकल दिक्कतें आईं थीं।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..