लाइफस्टाइल

चेहरे पर ही नहीं बालों में भी लगा सकते हैं ग्लिसरीन, इ 7 परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

बालों को बनाए डीप मॉइस्चराइज: ग्लिसरीन बालों के स्ट्रैंड्स में नमी को लॉक कर देती है. इससे ड्राई और फ्रिज़ी हेयर सॉफ्ट और शाइनी हो जाते हैं.

डैंड्रफ से दिलाए राहत: ग्लिसरीन में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्कैल्प को हाइड्रेट रखती हैं और डैंड्रफ की समस्या को कम करती हैं.

हेयर ग्रोथ को बढ़ावा: नियमित रूप से ग्लिसरीन लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे हेयर ग्रोथ तेज होती है.

दो मुंहे बालों से छुटकारा: ड्राईनेस और डैमेज की वजह से दो मुंहे बाल हो जाते हैं. ग्लिसरीन बालों को स्मूद और हेल्दी बनाकर स्प्लिट एंड्स को रोकती है.

स्कैल्प को रखे हेल्दी: ग्लिसरीन का कूलिंग और सूदिंग इफेक्ट स्कैल्प में खुजली और इरिटेशन को दूर करता है, जिससे बाल मजबूत रहते हैं.

हेयर स्टाइलिंग के बाद रिपेयर: हीट स्टाइलिंग से डैमेज हुए बालों के लिए ग्लिसरीन नेचुरल रिपेयर टॉनिक है. यह बालों को रिपेयर कर दोबारा से सॉफ्ट बनाती है.

बालों में लाए नैचुरल शाइन: ग्लिसरीन बालों को सिर्फ हेल्दी ही नहीं बनाती, बल्कि उसमें नैचुरल शाइन भी जोड़ती है, जिससे हेयर सिल्की और आकर्षक दिखते हैं.

Published at : 29 Aug 2025 04:49 PM (IST)

ब्यूटी फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button