पढ़ाई के मामले में फिसड्डी हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, एक ने खुद को बताया था अनपढ़, लिस्ट के नाम…

आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की उन हसीनाओं के बारे मे बताएंगे, जिनकी अंग्रेजी सुनकर लोग दंग रह जाते हैं. लेकिन असल जिंदगी में इनकी पढ़ाई का सच जानकर आप चौंक जाएंगे. बॉलीवुड में अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर राज करने वाली इन एक्ट्रेसेस ने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की.
अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर भी फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद 12वीं तक की शिक्षा हासिल की. इसके बाद सोनम ने ग्रेजुएशन में एडमिशन तो लिया, लेकिन पढ़ाई में उनका मन ज्यादा नहीं लगा और बीच में ही कोर्स छोड़ दिया. हालांकि, पढ़ाई अधूरी रहने के बावजूद उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा और अपनी स्टाइल, एक्टिंग और फैशन सेंस के दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई. आज सोनम को बॉलीवुड की फैशन आइकन के तौर पर जाना जाता है.
दीपिका पादुकोण आज उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनका नाम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लिया जाता है. अपनी खूबसूरती, डांस और शानदार एक्टिंग से उन्होंने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया है. हालांकि, पढ़ाई के मामले में दीपिका पीछे रह गईं. उन्होंने स्कूलिंग पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन शुरू तो किया था, लेकिन मॉडलिंग और फिल्मों में करियर बनाने की वजह से पढ़ाई बीच में ही अधूरी रह गई. दिलचस्प बात यह है कि एक टॉक शो के दौरान दीपिका ने खुद यह इच्छा जताई थी कि अगर कभी मौका मिला तो वह अपना ग्रेजुएशन पूरा करना चाहेंगी.
आलिया भट्ट ने बहुत ही कम उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया था. करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. हालांकि, करियर पर जल्दी फोकस करने की वजह से आलिया अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई तो कर ली, लेकिन इसके बाद पढ़ाई को छोड़कर पूरी तरह फिल्मों में जुट गईं. आज आलिया न सिर्फ टैलेंटेड एक्ट्रेस के रूप में पहचानी जाती हैं बल्कि उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में होती है.
कपूर खानदान की लाडली और 90 के दशक की सबसे चहेती हीरोइनों में से एक करिश्मा कपूर ने कम उम्र में ही फिल्मों की दुनिया में कदम रख लिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि करिश्मा की पढ़ाई 5वीं क्लास तक ही रह गई. दरअसल, वह शुरू से ही अपने करियर को लेकर बेहद गंभीर थीं और एक्टिंग में अपना भविष्य देखती थीं. यही वजह रही कि उन्होंने आगे की पढ़ाई छोड़कर पूरी तरह से फिल्मों पर फोकस कर लिया. नतीजा यह हुआ कि करिश्मा ने बहुत जल्दी ही बड़े पर्दे पर अपनी जगह बना ली और 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हो गईं. उनकी मेहनत और टैलेंट ने यह साबित कर दिया कि पढ़ाई भले अधूरी रह गई हो, लेकिन लगन से सफलता हासिल की जा सकती है.
राखी सावंत ने स्कूलिंग के दौरान ठीक-ठाक पढ़ाई की थी, लेकिन आगे की पढ़ाई उन्होंने जारी नहीं रखी. दिलचस्प बात यह है कि जब उन्होंने मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, तब अपने डाक्युमेंट्स में एजुकेशनन क्वालिफिकेशन के कॉलम में खुद को ‘अनपढ़’ लिखा था. राखी हमेशा से अपनी विवादित बयानों के लिए जानी जाती हैं. पढ़ाई भले ही अधूरी रह गई हो, लेकिन राखी ने अपने अलग अंदाज़ और एंटरटेनमेंट स्किल्स से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई.
कंगना रनौत का सफर आसान नहीं रहा. छोटे शहर से आने वाली कंगना ने शुरुआती दिनों में कई तरह की मुश्किलों का सामना किया. एक्टिंग में करियर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. बताया जाता है कि कंगना 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर पाईं. लेकिन सपनों को सच करने की चाहत इतनी गहरी थी कि वो घर छोड़कर दिल्ली आ गईं, जहां उन्होंने मॉडलिंग और थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की. धीरे-धीरे कंगना ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई और आज वह उन एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया.
Published at : 29 Aug 2025 04:56 PM (IST)