खेल

IPL से अचानक रिटायरमेंट पर बोले रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी को लेकर कही बहुत बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. 17 साल के लंबे सफर के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर IPL से विदाई की घोषणा की. अश्विन ने बताया कि अब वह विदेशी लीगों में खेलने का मन बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि IPL के तीन महीने अब उनके लिए काफी थका देने वाला है. इसी दौरान उन्होंने एमएस धोनी की फिटनेस और समर्पण की भी जमकर तारीफ की.

इस वजह से लिया संन्यास, धोनी के फिटनेस की जमकर की तारीफ

अश्विन ने IPL से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. अश्विन ने कहा कि IPL का लंबा और व्यस्त शेड्यूल अब उनके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है. उन्होंने साफ कहा कि तीन महीने तक लगातार यात्रा, मैच खेलना और फिर रिकवरी करना अब आसान नहीं रहा.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैंने सोचा कि क्या मुझे अगला IPL खेलना चाहिए या नहीं. तीन महीने का IPL अब मेरे लिए थोड़ा ज्यादा लगता है. मेरी जिंदगी के इस दौर में तीन महीने खेलना बहुत थकाने वाला हो गया है. यही वजह है कि मैं एमएस धोनी से बहुत प्रभावित हूं. वह सिर्फ तीन महीने खेलते हैं, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ उन तीन महीनों को खेल पाना और मुश्किल होता जाता है.”

अश्विन ने आगे कहा, “लगातार तीन महीने यात्रा करना, मैच खेलना और फिर रिकवरी करना आसान नहीं होता. उम्र बढ़ने पर रिकवरी की क्षमता भी कम हो जाती है, और जैसे ही आप ठीक होते हैं, फिर से खेलना पड़ता है. इन सब बातों पर मैंने काफी सोचा. इसमें सेहत का पहलू भी बड़ा कारण है.”

एक विदेशी लीग में रजिस्टर भी कर चुके हैं अश्विन

अश्विन ने इस दौरान बताया कि उन्होंने एक विदेशी लीग में रजिस्टर भी करा लिया है. लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट का नाम नहीं बताया. अश्विन ने कहा, “अगर आप विदेश जाकर खेलते हैं तो उसका अनुभव अलग और मजेदार होता है. वहां आपको सड़क पर ज्यादा लोग पहचानते भी नहीं, तो आप आराम से एंजॉय कर सकते हैं.

अश्विन ने आगे कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं दुनिया भर घूमकर हर लीग खेलूंगा. नहीं, मैं साल के 10 महीने नहीं खेल सकता. मैं मौके का इंतजार करूंगा और देखूंगा कि अलग-अलग टीमों की योजनाओं में मैं कैसे फिट बैठता हूं. मैंने पहले ही एक लीग के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है. अब देखते हैं आगे क्या होता है.”

यह भी पढ़ें- Watch: पहली बार, हरभजन का श्रीसंत को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया, मच गया भयंकर बवाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button