Rawatbhata Atomic Power Station conducted mock drill at Dhaneshwar | रावतभाटा परमाणु ऊर्जा…

रावतभाटा परमाणु ऊर्जा स्टेशन की ओर से शुक्रवार को बूंदी के तालेड़ा उपखंड स्थित धनेश्वर गांव में आपातकाल की मॉक ड्रिल की गई।
चित्तौड़गढ़ स्थित रावतभाटा परमाणु ऊर्जा स्टेशन की ओर से शुक्रवार को बूंदी के तालेड़ा उपखंड स्थित धनेश्वर गांव में आपातकाल की मॉक ड्रिल की गई। यह अभ्यास राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर किया गया।
.
एनडीएमए के वरिष्ठ सलाहकार मेजर जनरल ए.के. वर्मा (सेवानिवृत्त) के मार्गदर्शन में यह ड्रिल आयोजित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य परमाणु या रेडियोलॉजिकल आपदा की स्थिति में प्रशासन, सुरक्षा बलों और ग्रामीणों की तैयारियों का आकलन करना था।
ड्रिल में कई महत्वपूर्ण गतिविधियां शामिल थीं। इनमें चेतावनी प्रणाली, यातायात नियंत्रण और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना प्रमुख थे। साथ ही आयोडीन टैबलेट का वितरण, खाद्य सामग्री की निगरानी और प्रदूषण नियंत्रण का अभ्यास भी कराया गया।
जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन टीम और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक इस अभ्यास में शामिल हुए। ग्रामीणों ने भी अनुशासित तरीके से ड्रिल में हिस्सा लिया। उन्हें आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई।
हालांकि इस ड्रिल में बड़े पैमाने पर निकासी और डीकंटेमिनेशन जैसी गतिविधियां नहीं करवाई गईं, लेकिन प्रशासन ने इन स्थितियों से निपटने की योजनाओं की जानकारी साझा की।
उपखंड अधिकारी तालेड़ा मनस्वी नरेश ने कहा कि ऐसे मॉक ड्रिल समय-समय पर आयोजित किए जाने आवश्यक हैं ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में प्रशासन और जनता दोनों मिलकर शीघ्र व प्रभावी प्रतिक्रिया दे सकें।
इस अभ्यास से धनेश्वर ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता और विश्वास दोनों बढ़ा हैं। इस दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार मीणा, नायब तहसीलदार तालेड़ा हर्षित शर्मा सहित सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीम मुख्य रूप से शामिल रहें।