Good Luck Sign: खुशियों के दूत होते हैं ये जीव, घर पर आना होता है गुडलक का संकेत

हिंदू धर्म में पशु-पक्षी और जीव-जंतुओं को भी शुभ-अशुभ संकेतों से जोड़ा जाता है. घर पर कई तरह के जीव आते-जाते हैं. इनमें कुछ शुभ तो कुछ अशुभ भी होते हैं. तो कुछ जीव को घर के लिए बहुत लकी माना जाता है. अगर ये जीव आपके घर आए तो समझिए खुशियों का आगमन होने वाला है.
शास्त्रों में ऐसे जीवों के बारे में बताया गया है, जिनके घर पर आने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. क्योंकि ये जीवन अपने साथ गुडलक लेकर आते हैं. इसलिए घर पर इन जीवों का आना शुभ संकेत माना जाता है. आइये जानते है इन जीवों के बारे में.
तितली (Butterfly)- शकुन शास्त्र के अनुसार घर पर तितली का अचानक आना शुभ संकेत माना जाता है. इससे घर पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. शकुन शास्त्र की माने तो तितली को समृद्धि, नए अवसर और खुशियों का दूत माना जाता है. अगर तितली घर के भीतर आकर पूजा घर पर बैठ जाए तो इसे बहुत अच्छा संकेत माना जाता है.
मेंढ़क (Frog)- घर पर मेंढक आ जाए तो लोग डर जाते हैं. लेकिन फेंगशुई से लेकर ज्योतिष में मेंढक को शुभ जीव और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. घर पर मेंढक का आना धन वृद्धि का संकेत देता है.
कछुआ (Tortoise)- भारतीय से लेकर चीनी संस्कृति तक कछुआ को शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. अचानक कहीं से कछुआ आपके घर-आंगन पर आ जाए तो इससे घर पर मौजूद सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है. साथ ही कछुआ धन के प्रवाह को भी बढ़ाता है.
तोता (Parrot)- शकुन शास्त्र के अनुसार घर पर तोता आना भी शुभ संकेत होता है, क्योंकि वास्तु शास्त्र के मुताबिक तोता का संबंध धन के देवता कुबेर से होता है. खासकर बोलने वाला तोता यदि घर पर आ जाए तो इसे गुडलक माना जाता है.
चिड़िया (Sparrow)- गौरैया या चिड़िया अगर आपके घर आए या घर पर घोंसला बना दे तो यह भी शुभ संकेत होता है. घर पर गौरैया के आने से धन की स्थिरता बनी रहती है.
Published at : 29 Aug 2025 04:15 PM (IST)