Rajasthan Kota Cricket League Rajasthan Disabled Players 6 Players Selection 5 to 8 September…

नरेन्द्र शर्मा (कोटा) – भारतीय डिसेबल्ड क्रिकेट टीम के कप्तान, दीपेंद्र यादव
भारतीय पैरा क्रिकेट लीग का आयोजन तमिलनाडु के कोयंबटूर में 5 सितंबर से 8 सितंबर को होने जा रहा है ऐसे में कोटा के दो दिव्यांगों का भी इस लीग में चयन हुआ है तो वही राजस्थान से कुल 6 खिलाड़ियों का इस लीग में चयन हुआ है।
.
राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गोविंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस लीग में राजस्थान से 6 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिनमें से नरेन्द्र शर्मा (कोटा) – भारतीय डिसेबल्ड क्रिकेट टीम के कप्तान, दीपेंद्र यादव (कोटा) पिछले सत्र में घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। गुरमेल बरार (हनुमानगढ़), संदीप संपला (श्री गंगानगर), बाबू राम (जोधपुर), शेजान खान (टोंक) के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि यह लीग आईपीएल की तर्ज पर फ्रेंचाइजी मॉडल पर आधारित है। नरेन्द्र शर्मा ने पिछले वर्ष बांग्लादेश और नेपाल में भी भारत की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान के ये खिलाड़ी इस लीग में कैसा प्रदर्शन करते हैं और अपने राज्य का नाम रोशन करते हैं।
भारतीय डिसेबल्ड टीम के कप्तान नरेंद्र शर्मा ने बताया कि तमिलनाडु फिजिकल चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस लीग को करवाया जा रहा है। इस लीग में सभी राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन की भूमिका
राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ने इन 6 खिलाड़ियों को आईपीसीएल में भाग लेने के लिए चुना को चुना है। एसोसिएशन के सचिव गोविंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इन खिलाड़ियों को चुनने के लिए कई मानकों को ध्यान में रखा गया है, जिनमें उनके प्रदर्शन, अनुभव और क्षमता शामिल हैं।
आईपीसीएल पैरा क्रिकेट
आईपीसीएल एक प्रमुख पैरा क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें देश भर के खिलाड़ी भाग लेते हैं। यह टूर्नामेंट पैरा क्रिकेट को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है।