खेल

Watch: पहली बार, हरभजन का श्रीसंत को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया, मच गया भयंकर बवाल

Harbhajan Singh Slapgate Video Released: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और श्रीसंत की लड़ाई का वीडियो पहली बार सामने आया है. इंडियन प्रीमियर लीग के फाउंडर और पूर्व चेयरपर्सन ललित मोदी ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हरभजन सिंह, श्रीसंत को बैक स्लैप मारते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो आईपीएल के पहले सीजन साल 2008 का है, जब मुंबई इंडियंस की तरफ से हरभजन सिंह और किंग्स XI पंजाब की तरफ से श्रीसंत आमने-सामने थे.

हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मारा थप्पड़

ललित मोदी ने ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को दिए इंटरव्यू में हरभजन सिंह के श्रीसंत को थप्पड़ मारने वाली वीडियो रिवील की है. ललित मोदी ने कहा कि ‘वो मैच खत्म हो गया था. सभी कैमरा भी बंद हो चुके थे, उनमें से केवल मेरा एक सिक्योरिटी कैमर ऑन था. इसी में श्रीसंत और भज्जी के बीच छिड़ा विवाह कैद हुआ. भज्जी ने श्रीसंत को एक बैक-हैंडर मारा, उसी का ये वीडियो है’. इस वीडियो में इरफान पठान और महेला जयवर्धने बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं.

17 साल बाद भी हरभजन सिंह को पछतावा

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने इस मामले के बारे में रविचंद्रन अश्विन को दिए इंटरव्यू में भी खुलासा किया था. हरभजन ने कहा था कि ‘मैं अपनी लाइफ की जिस एक घटना को बदलना चाहता हूं, वो श्रीसंत के साथ हुआ विवाद है. मैं इस घटना को अपनी लाइफ से हटाना चाहता हूं. जो हुआ वो गलत था और मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. मैंने 200 बार माफी मांगी है. मुझे आज भी उस घटना के बहुत बुरा लगता है. मुझे जहां भी जो भी स्टेज मिलेगा, मैं उसके लिए माफी मांग सकता हूं, वो एक गलती थी’.

श्रीसंत की बेटी से मांगी माफी

हरभजन सिंह ने आगे बताया कि एक बार सालों बाद मैं श्रीसंत की बेटी से मिला. मैंने उसे बहुत प्यार से ट्रीट किया और बात करने की कोशिश की. लेकिन उसने मुझसे कहा कि वो मुझसे बात नहीं करना चाहती, क्योंकि मैंने उसके पापा को मारा था. ये बात सुनकर मैं पूरी तरह से टूट गया था. मैनें खुद से पूछा कि मैंने इस बच्ची के मन पर कैसा असर कर दिया है. वो मुझे बहुत खराब समझ रही होगी. इसके बाद मैंने उसकी बेटी से भी माफी मांगी.

यह भी पढ़ें

Watch: कप्तान सलमान आगा के सामने पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती, चौंके लेकिन बोल नहीं सके कुछ



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button