Farmers Protest in Telangana: जमीन अधिग्रहण के खिलाफ किसानों का जोरदार प्रदर्शन, एक महिला हुई…

तेलंगाना के नारायणपेट-कोडंगल क्षेत्र में प्रस्तावित एलिवेटेड जल परियोजना के लिए भूमि सर्वेक्षण को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थानीय किसानों ने जमीन अधिग्रहण के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक महिला बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसे ग्रामीणों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया.
नारायणपेट-कोडंगल एलिवेटेड जल परियोजना के तहत अधिकारियों ने देर रात भूमि सर्वेक्षण शुरू किया. इसकी जानकारी मिलते ही सैंकड़ों किसान मौके पर एकत्रित हो गए और अपनी जमीन छीनने के डर से विरोध जताया. किसानों का कहना था कि यह परियोजना उनकी आजीविका को खतरे में डाल रही है. विरोध के दौरान, भीड़ में मौजूद एक महिला अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. ग्रामीणों ने तुरंत उसे उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वह होश में नहीं आई. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
मुख्यमंत्री रेड्डी के खिलाफ किसानों में गुस्सा
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर गुस्सा जाहिर करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि यह परियोजना उनकी जमीन और आजीविका छीन रही है. एक किसान ने कहा कि हमारी जमीन हमारा जीवन है. इसे छीनना हमें बर्बाद करना है. ग्रामीणों ने प्रशासन से परियोजना के लिए वैकल्पिक उपाय तलाशने और उनकी चिंताओं को सुनने की मांग की.
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया. अधिकारियों ने बताया कि सर्वेक्षण परियोजना प्रारंभिक प्रक्रिया का हिस्सा है और किसानों के साथ बातचीत के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, ग्रामीणों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.
यह घटना सरकार और किसानों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाती है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी परियोजनाओं के लिए स्थानीय समुदायों के साथ पारदर्शी संवाद और उचित मुआवजा नीति जरूरी है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे.
ये भी पढ़ें