Rewari Sanskrit Teacher Digitally Arrested Accused Arrested | रेवाड़ी में संस्कृत टीचर को डिजिटल…

रेवाड़ी में जानकारी देते हुए डीएसपी डा. रविंद्र कुमार।
रेवाड़ी में संस्कृत टीचर से डिजिटल अरेस्ट के जरिए 4 लाख 18 हजार 999 रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने राजस्थान के नागौर से 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान विकास, कमल व सूरज के तौर पर हुई है। पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमां
.
जुए की लत में फंसे तीनों युवाओं ने साइबर ठगी काे अपना धंधा बना लिया। तीनों युवा एक गिरोह के साथ जुड गया। इन तीनों का काम लोगों के खातों से निकाले पैसे को ट्रांसफर करने का काम था। हर वारदात के लिए ये लोग अलग मोबाइल नंबर यूजर करते थे। इनके कब्जे से पुलिस ने 18 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा इनके पास 17 सिमकार्ड, 26 एटीएम कार्ड, 4 पासबुक व 48 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं।
रेवाड़ी में डीएसपी की टेबल पर रखा बरामद सामान।
दक्षिणी हरियाणा के लोग टारगेट
राजस्थान के नागौर से पकड़े गए गिरोह के युवकों ने खुलासा किया है कि उनके टारगेट पर मुख्यत: गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के लोग ही रहते थे। इसके पीछे का मकसद बताया कि यह एरिया राजस्थान बॉर्डर से सटा हुआ है। भाषा एक जैसी होने के कारण उन्होंने इस प्रकार की टेक्निक को अपनाया था।
कैसे किया था डिजिटल अरेस्ट
संस्कृत टीचर सुधीर सिंह ने पुलिस को बताया 7 जनवरी को उनके मोबाइल पर किसी मोहित हांडा नाम के एक व्यक्ति का फोन आया और उसने बताया कि किसी कृष्ण गुप्ता नाम के व्यक्ति ने मुंबई में उसकी आईडी पर उनके नाम से बैंक खाता खोल कर मनी लॉन्ड्रिंग की है और करीब 68 लाख 50 हजार रुपए जमा कराए हैं। वह अभी सीबीआई की गिरफ्त में है। आरोपी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने उसे भी डिजिटल अरेस्ट किया है। आरोपी ने उसे वॉट्सऐप पर डिजिटल अरेस्ट का ऑर्डर भी भेजा।
राजस्थान से पकड़े गए युवा।
डरा कर खाते में डलवाए पैसे
इसके बाद आरोपी ने उसे यूपीआई आईडी भी भेजी और 16 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा। जो डर के कारण उसने पैसे जमा करा दिए। आरोपी ने डरा धमका कर उससे विभिन्न ट्रांजैक्शन के जरिए 4 लाख 18 हजार 999 रुपए जमा करा लिए। इसके बाद उसके एक साथी के घर आने के बाद उसे हकीकत का पता चला। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करवाया।
6 आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार
पुलिस अब तक राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव ढाणी नवोडी (हरिपुरा) निवासी आशीष मिठारवाल, जोधपुर की शक्ति कालोनी निवासी सौरव पंवार, जोधपुर के गांव कापेडा निवासी बुधराज उर्फ बुधाराम, यूपी के जिला अमरोहा के गांव कैसला निवासी बब्बू अली, मुरादाबाद के नयागांव अम्बेडकर नगर निवासी शीलचंद्र व मोहम्मद शकूर को गिरफ्तार कर चुकी है।