Hockey competition in Sikar on Sports Day | खेल दिवस पर सीकर में हॉकी प्रतियोगिता: ढोढसर ने…

सीकर के बावड़ी के शहीद दीपचंद वर्मा सरकारी स्कूल में आज मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर खेल दिवस का आयोजन किया गया। तीन दिन तक चलने वाली इन प्रतियोगिताओं में हॉकी के रोमांचक मुकाबलों ने सभी का ध्यान खींचा।
.
स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल रामशरण जांगिड़ ने बताया- खेल दिवस के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
खेल प्रभारी चौथमल मोगा और प्रकाश चंद्र यादव ने बताया- हॉकी प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। छात्रा वर्ग के उद्घाटन मैच में ढोढसर ने बावड़ी को हराकर शानदार जीत दर्ज की।
वहीं, छात्र वर्ग के उद्घाटन मैच में बावड़ी की टीम ने ढोढसर को पछाड़कर विजय हासिल की। छात्र वर्ग में दूसरा मैच दादिया रामपुरा की टीम ने अपने नाम किया।
खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए स्कूल स्टाफ व कोच।
इस अवसर पर टीम प्रभारी राम सिंह, रमजान, पवन रोज, प्रकाश चौधरी सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। हॉकी के इन रोमांचक मुकाबलों ने विद्यार्थियों में खेल की भावना को और मजबूत किया। अगले दो दिनों में अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्ट: श्रवण खिंची, बावड़ी