शिवांगी जोशी हैं बेहद स्टाइलिश, टीवी की ‘नायरा’ की 10 सबसे खूबसूत तस्वीरों पर हार बैठेंगे दिल

इस लुक में शिवांगी ने गहरे मरून रंग का आउटफिट पहना है, जिसमें ब्लेज़र स्टाइल टॉप और नेट फैब्रिक से बना ट्रेल है. आउटफिट पर फ्लावर डिटेलिंग बनी हैं. बालों को उन्होंने साफ-सुथरे तरीके से पीछे बांधा है, हल्के मेकअप और न्यूड लिपशेड के साथ उन्होंने अपने लुक को मिनिमल रखा है. कानों में पहना गया स्टेटमेंट ईयरपीस इस पूरे लुक को ग्लैमरस टच दे रहा है.
इस लुक में शिवांगी का लुक बेहद ट्रेडिशनल है. उन्होंने ऑफ-व्हाइट कलर का लहंगा-चोली और दुपट्टा पहना है, जिस पर गोल्डन बॉर्डर और हल्की कढ़ाई की डिटेलिंग है. लंबे खुले बाल और माथे पर मांग टीका, कानों में हैवी ज्वेलरी और गले में चोकर नेकलेस उनके इस ट्रेडिशनल लुक को पूरा कर रहा है. चूड़ियां पहनकर उन्होंने अपने इंडियन लुक को पूरा किया है. चेहरे पर हल्का मेकअप और चश्मा पहनकर शिवांगी ने इस ट्रेडिशनल अवतार में एक क्यूट सा मॉडर्न टच भी जोड़ दिया है.
इस लुक में शिवांगी ने नेट डिज़ाइन वाला स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट पहना है, जिसमें शॉर्ट स्कर्ट और मैचिंग टॉप शामिल है. उनके आउटफिट का कट-आउट पैटर्न उन्हें एक ट्रेंडी वाइब दे रहा है. खुले बाल और हल्का स्मोकी आई मेकअप के साथ लुक को उन्होंने पूरा किया है.
इस लुक में शिवांगी ने पीले रंग का खूबसूरत आउटफिट पहना है. उनका ब्लाउज़ हल्के गोल्डन धागों से कढ़ाई किया हुआ है और साथ में फ्लोई पीली स्कर्ट है. उन्होंने बालों को खुले रखते हुए पीछे हल्का सा बांधा है और उसमें फूलों की हेयर एक्सेसरी लगाई है. हल्का मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और उनकी सॉफ्ट स्माइल इस पूरे लुक पूरी कर रही हैं. इस लुक मे शिवांगी फैरी वाइब दे रही है.
इस लुक में शिवांगी ने वेस्टर्न लुक कैरी किया है. उन्होंने हल्के बेज़ रंग का स्लीवलेस टॉप और उसी मैचिंग का फ्लोई पैंट पहना है. उनका मेकअप सॉफ्ट और नैचुरल है, जिसमें न्यूड लिपस्टिक और हल्का आई मेकअप है. खुले और थोड़े बिखरे बाल उनके लुक को और स्टाइलिश बना रहे हैं.
इस लुक में शिवांगी ने हल्के पिंक रंग का हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा-चोली और दुपट्टा पहना है, जिसमें नेट और फ्लोरल डिजाइन की कढ़ाई है. खुले और हल्के कर्ल वाले लंबे बाल, सटल मेकअप, जिसमें न्यूड लिपस्टिक और शाइनी टच शामिल है, उन्हें प्रिंसेस जैसा लुक दे रहा है.
इस लुक में शिवांगी ने डार्क रॉयल ब्लू कलर का ऑफ-शोल्डर गाउन पहना है, जिसमें ऊपर की ओर शिमरी बीड्स और सिक्विन वर्क किया गया है. गाउन मे एक थाई-हाई स्लिट भी है. उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में खुला छोड़ा है और न्यूड मेकअप के साथ हाईलाइटेड गाल, शाइनी लिप्स और ड्रेस से मैचिंग ज्वेलरी उनके इस लुक को परफेक्ट पार्टी रेडी बना रहा हैं.
इस लुक में शिवांगी ने एक कैज़ुअल और कूल लुक अपनाया है. उन्होंने वाइट रंग का स्लीवलेस टॉप पहना है, जिसे उन्होंने पिंक और पर्पल फ्लोरल प्रिंटेड पैंट्स के साथ मैच किया है. कमर पर उसी कपड़े की शर्ट टाई की हुई है. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने पिंक कैप, शोल्डर क्रॉस बैग और हाथ में सनग्लासेस कैरी किए हैं. नैचुरल मेकअप इस लुक को ट्रैवल-फ्रेंडली वाइब देता है.
इस लुक में शिवांगी ने काले रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी है, जिस पर हल्का सा गोल्डन और सिल्वर बॉर्डर वर्क किया गया है, जो इसे और भी स्टाइलिश बना रहा है. साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज़ पर भी डिज़ाइन है. उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट और शाइनी स्टाइल में खुला छोड़ा है. न्यूड मेकअप, हल्के आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक के साथ उन्होंने लुक को पूरी किया हैं.
इस लुक में शिवांगी ने पीले और नीले चेक्स पैटर्न वाला हॉल्टर-नेक टॉप पहना है, जिसे डेनिम स्टाइल की शॉर्ट ड्रेस के साथ पेयर किया गया है. ड्रेस पर दोनों साइड्स में चेक्स पैचवर्क है. बालों को उन्होंने हाई पोनीटेल में वेवी कर्ल्स के साथ स्टाइल किया है. हल्का मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और प्यारी सी स्माइल उनके इस लुक को पूरा कर रही है.
Published at : 29 Aug 2025 01:33 PM (IST)