Vivo करेगी धमाका! 200MP कैमरा के साथ इस फोन में देगी धांसू फीचर्स, जानें कब होगा लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपने कैमरा सेंट्रिक फोन की नेक्स्ट जनरेशन लॉन्च करने की तैयारी में है. ताजा लीक्स में पता चला है कि Vivo X300 Series को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है. दमदार कैमरा के साथ आने वाली यह सीरीज X200 सीरीज को रिप्लेस करेगी. हालांकि, नई सीरीज में केवल दो ही मॉडल X300 और X300 Pro मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है. Vivo X200 सीरीज में बेस मॉडल के साथ-साथ प्रो और प्रो मिनी मॉडल को भी लॉन्च किया गया था.
Vivo X300 Series की ये जानकारी आई सामने
चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर आई लीक में पता चला है कि इस सीरीज को अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया जाएगा और फिर इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा. इस सीरीज के स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिल सकता है. ऐसे भी संकेत है कि नए स्मार्टफोन कैमरा पर Zeiss कोटिंग के साथ लॉन्च होंगे, जिससे बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है.
कैमरा को लेकर कंपनी ने किया था यह ऐलान
वीवो ने हाल ही में कन्फर्म किय था कि वह अपनी नेक्स्ट-जेन के स्मार्टफोन में बेहतर कैमरा सेंसर लाएगी. माना जा रहा है कि X300 सीरीज से इसकी शुरुआत होने जा रही है. कंपनी ने बताया था कि वह अपने अपकमिंग डिवाइस में 50MP Sony LYT828 और सैमसंग का 200MP सेंसर यूज करेगी. सोनी सेंसर Hybrid frame-HDR को सपोर्ट करेगा. वीवो की VS1 और V3+ इमेजिंग चिप्स के कारण इससे शानदार इमेज क्वालिटी मिलने की आस है.
कितनी रह सकती है अनुमानित कीमत?
Vivo X200 की शुरुआती कीमत 65,999 रुपये थी. उस आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि नई सीरीज को 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, ये केवल कयास हैं और इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
iQOO 13 को मिलेगी टक्कर
वीवो का अपकमिंग X300 स्मार्टफोन बाजार में पहले से मौजूद iQOO 13 को टक्कर देगा. iQOO 13 में 6.82 इंच का 2K LTPO AMOLED 144 Hz डिस्प्ले मिलता है. Snapdragon 8 Elite + प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए इस फोन में 6,150 mAh की दमदार बैटरी है, जो 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसके रियर में 50/50/50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32MP लेंस मिलता है. फ्लिपकार्ट पर यह फोन 57,995 रुपये में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें-
इन 5 मामलों में iPhone 17 Air से बेहतर होंगे Pro Models, यह फीचर तो यूजर्स की मौज कर देगा