खेल

DPL 2025 Qualifier 1 Live Streaming: आज मिलेगी पहली फाइनलिस्ट, जानिए कब-कहां देखें क्वालीफायर…

दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण (DPL 2025) की पहली फाइनलिस्ट टीम आज मिल जाएगी. क्वालीफायर-1 मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स आमने-सामने होंगी. इसके बाद एलिमिनेटर मैच होगा, जिसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम से फाइनल के लिए भिड़ेगी. जानिए मैच की टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो सेंट्रल दिल्ली ने 10 में से 7 मैच जीते थे, 15 अंकों के साथ वह पहले स्थान पर रही थी. दूसरे स्थान पर रही ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 10 में से 6 मुकाबले जीते थे और उनके 14 अंक थे. दोनों के बीच आज क्वालीफायर-1 मैच होगा. जीतने वाली टीम दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण की पहली फाइनलिस्ट टीम बन जाएगी. हालांकि हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी, उसे फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा.

DPL 2025 Qualifier 1 कब शुरू होगा?

दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला क्वालीफायर मैच आज, 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

DPL 2025 Qualifier 1 लाइव टेलीकास्ट

दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी पर होगा.

सेंट्रल दिल्ली किंग्स बनाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स क्वालीफायर की लाइव स्ट्रीमिंग कहां?

क्वालीफायर 1 की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर होगी. फैनकोड एप पर भी दिल्ली प्रीमियर लीग के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है.

ईस्ट दिल्ली राइडर्स का स्क्वाड

अर्पित राणा, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, शिवम त्रिपाठी, अनुज रावत (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक रावत, रोहन राठी, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, अखिल चौधरी, आशीष मीना, रोहित यादव, वैभव बैसला, वंश जेटली, काव्या गुप्ता, सलिल मल्होत्रा, अजय अहलावत, युवराज राठी, यशवर्धन ओबराय, कुणाल शर्मा, मृणाल गुलाटी, ऋषभ राणा.

सेंट्रल दिल्ली किंग्स का स्क्वाड

आर्यवीर सहवाग, कौशल सुमन (विकेटकीपर), युगल सैनी, जोंटी सिद्धू (कप्तान), जसवीर सहरावत, आर्यन राणा, आदित्य भंडारी, सिमरजीत सिंह, तेजस बरोका, मनी ग्रेवाल, गविंश खुराना, अरुण पुंडीर, संपूर्ण त्रिपाठी, विवेक कुमार तिवारी, सुमित छिकारा, प्रांशु विजयरन, यश ढुल, अर्णव कौल, सिद्धार्थ जून, निखिल मलिक, हर्षित सेठी, यमित सहरावत, ऋषि शर्मा.

एलिमिनेटर में वेस्ट और साउथ दिल्ली के बीच भिड़ंत

दिल्ली प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मैच भी आज (29 अगस्त) होगा, इसमें वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज आमने-सामने होंगी. ये मैच शाम को 7 बजे से खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर होगी. फैन कोड एप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. एलिमिनेटर मैच हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम शनिवार को क्वालीफायर 2 में खेलेगी. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button