MOTN Poll: ट्रंप के टैरिफ को लेकर क्या सोच रहा भारत? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा,…

देश और विदेश के मामलों (टैरिफ) को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे (MOTN Poll) कराया. इस सर्वे में अमेरिका की तरफ से लगाए गए हाई टैरिफ को लेकर लोग परेशान दिखे. लगभग दो-तिहाई यानि कि 63 प्रतिशत लोग डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय एक्सपोर्ट पर लगाए गए टैरिफ को लेकर चिंतित दिखे, जबकि केवल 27 प्रतिशत ने कहा कि वो परवाह नहीं करते.
अमेरिकी टैरिफ को लेकर लोगों की चिंताएं साफ तौर पर नजर आईं. वॉशिंगटन के साथ संबंधों के मामले में 61 प्रतिशत लोगों ने कहा कि भारत को अपने हितों से समझौता किए बिना बातचीत जारी रखनी चाहिए. लगभग 23 प्रतिशत का मानना था कि अर्थव्यवस्था अमेरिकी टैरिफ का सामना कर सकती है, जबकि केवल 9 प्रतिशत का कहना है कि नई दिल्ली को अमेरिकी मांगें मान लेनी चाहिए.
भारत अमेरिका व्यापार पर लोगों की राय
भारत अमेरिका ट्रेड टॉक फेल होने को लेकर 54 प्रतिशत लोगों ने अमेरिका को दोषी ठहराया, जबकि 22 प्रतिशत ने भारत को जिम्मेदार बताया. 16 प्रतिशत ने दोनों पक्षों को समान रूप से जिम्मेदार माना.
अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों पर क्या कहा
पाकिस्तान के साथ अमेरिका के बढ़ते संबंध भारत के लिए एक और चिंता का विषय हैं. 59 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अगर अमेरिका पाकिस्तान को समर्थन बढ़ाता है तो भारत को रूस जैसे सहयोगियों के साथ अपने संबंध मज़बूत करने चाहिए. 6 प्रतिशत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत का समर्थन किया.
चीन को लेकर क्या सोचते हैं भारतीय
चीन को लेकर 52 प्रतिशत लोगों का मानना है कि बीजिंग के साथ घनिष्ठ व्यापारिक और राजनयिक संबंध भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूत करते हैं, जबकि 26.3 प्रतिशत लोगों को डर है कि ये संबंध सुरक्षा हितों को कमजोर करेंगे.
ये सर्वे 1 जुलाई से 14 अगस्त, 2025 के बीच आयोजित किया गया, जिसमें सभी लोकसभा क्षेत्रों के 54,788 लोगों से बातचीत की गई. सी वोटर के रेगुलर ट्रैकर डेटा से 1,52,038 अतिरिक्त इंटरव्यू का भी विश्लेषण किया गया. इस रिपोर्ट के लिए कुल 2 लाख 6 हजार 826 लोगों की राय ली गई.
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहने वाले शख्स के खिलाफ बड़ा एक्शन, दरभंगा से पुलिस ने किया गिरफ्तार