Two high speed bikes collided in Nimbahera | निंबाहेड़ा में तेज रफ्तार दो बाइक टकराईं: दो…

तेज रफ्तार दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, वहीं दो युवक घायल हो गए। मामला चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा सदर थाना थाना क्षेत्र के बाड़ी बाईपास का है।
.
बाड़ी बाईपास चौकी प्रभारी एएसआई बाबूलाल जाखड़ ने बताया-गुरुवार रात 9 बजे सूचना मिली कि चौकी क्षेत्र में पुलिया के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चारों घायलों को निंबाहेड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, वहीं दो को गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया।
आमने-सामने टकराईं बाइक पुलिस ने बताया-मृतकों की पहचान जमालवदा (छोटी सादड़ी) निवासी अभिषेक (22) और शिवगढ़ बिनोता (निंबाहेड़ा) निवासी उदयलाल (26) के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि अभिषेक अपने दोस्त प्रवीण के साथ निंबाहेड़ा आ रहा था। वहीं उदयलाल अपने साथी ललित के साथ छोटी सादड़ी की ओर जा रहा था। इस दौरान रात 9 बजे बाड़ी बाईपास पुलिया के पास दोनों की बाइक आमने सामने टकरा गईं।
पुलिस ने बताया-उदयलाल अपने परिवार का बड़ा बेटा था और बिनोता में बीज की दुकान पर काम करता था। उसका एक बेटा और एक बेटी है। वहीं अभिषेक अपने माता पिता के साथ खेती बाड़ी करता था।
बाबूलाल जाखड़ ने बताया-परिजनों की रिपोर्ट के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।