राज्य

Barmer MP Ummedaram Beniwal spent the night at the protest site | सांसद बेनीवाल ने धरना स्थल पर…

बालोतरा शहर के पचपदरा रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल इलाज के लिए पहुंचे युवक की मोत हो गई थी। इसके परिजन व ग्रामीण गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठ गए। गुरुवार रात को करीब 9 बजे बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल

.

गुरुवार को सुबह शुरू हुए धरने पर समाज के मौजिज लोग व धरणार्थी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने कर्द दौरे की वार्ता कर समझाइश की कोशिश की, लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बन पाई। इस पर रात 9 बजे सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल धरना स्थल पर पहुंचे। डीएसपी सुशील मान ने प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। धरना जारी रहा।

बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बालोतरा प्राइवेट हॉस्पिटल के आगे चल रहे धरना स्थल पर गुजारी रात।

दरअसल अकदड़ा निवासी मालाराम गोदारा के कुछ दिन पहले बाइक फिसलने से चोटें आई थी। इस दौरान हाथ-पाव में दर्द की शिकायत पर बुधवार सुबह पचपदरा रोड स्थित निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद हाथ में फ्रैक्चर होने की बात कहकर ऑपरेशन करने की बात कही। इसके बाद मरीज को डॉक्टर ने इंजेक्शन ल गाया तो कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। युवक ही हालात गंभीर होने पर हॉस्पिटल प्रशासन ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया। बीच रास्ते में उसने ने दम तोड़ दिया।

मृतक रिश्तेदार ओमप्रकाश ने बताया- डॉक्टरों के गलत इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लग गई। जोधपुर हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्होंने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। इससे आक्रोशित परिजन शव को लेकर निजी हॉस्पिटल पहुंचे। वहां काउंटर के पास बर्फ पर शव को रख दिया। वहीं हॉस्पिटल के आगे मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए।

इसकी सूचना पर शहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धरनार्थियों से समझाइश की लेकिन वे लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। इस पर डीएसपी सुशील मान, नाहटा हॉस्पिअल पीएमओ संदीप देवात ने कई दौर की वार्ता कर समझाइश की कोशिश लेकिन सहमति नहीं बन पाई। घटना की जानकारी पर पूर्व विधायक मद प्रजापत, छात्र नेता गिरधारीलाल, आरएलपी नेता थानसिंह डोली, प्रहलादराम धतरवाल, घंमडाराम धतरवाल, पूर्व प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, जोगाराम डूडी सहित समाज के मौजीज लोग पहुंचे।

डॉक्टर प्रकाश विश्नोई ने बताया कि कल पेसेंट आया था। ऑपरेशन भी किया। उसके बाद मरीज 3 4 घंटे एक स्वस्थ था। हॉस्पिटल में घुमा भी है। उसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ी और उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button