VIDEO of a sadhu being beaten with a belt | साधु की बेल्ट से पिटाई VIDEO: सिर व पीठ पर 100 से…

साधु भंवरानंद को बेल्ट से पीटते युवक।
अलवर टहला में एक साधु ने दो युवकों से कुकर्म किया तो उसे भीड़ ने नंगा कर बेल्ट से पीटा। बाल पकड़कर घसीटा। करीब 10 मिनट तक साधु को भीड़ ने घेरकर रखा। युवकों ने जमकर पिटाई की और गाली गलौच की। साधु पर आरोप है कि वह दो युवकों को बहला फुसलाकर खुद की कुटिया म
.
टहला क्षेत्र के बलदेवगढ़ आश्रम में रहने वाले साधु भंवरानंद पांडूपोल मेले में आयास हुआ था। गुरुवार दोपहर को पांडूपाेल में ही एक 17 साल का किशोर व दूसरा 22 साल युवक साधु से मिले। उसके बाद साधु उनको बहला फुसलाकर जंगल की तरफ ले गया। जो उसके आश्रम के आसपास की जगह ले जाकर कुकर्म करने लगा। इसके बाद युवकों ने विरोध किया तो बाबा खुद की कुटिया में चला गया। उसके बाद युवकों ने पुलिस को बाबा को शिकायत दी। उसके बाद अकबरपुर थाना पुलिस को शिकायत दी। उसके बाद घटना स्थल बलदेवगढ़ निकला। जो टहला क्षेत्र में आता है। उससे पहले ही भीड़ टहला क्षेत्र में बाबा को घेर लिया। वहां युवकों ने बाबा को बेल्ट व डंडों से जमकर पीटा और उसका वीडियो भी सामने आ गया।
साुध को पीट रहे युवक। सिर व पीठ पर 100 से ज्यादा बेल्ट मारी।
अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि साधु के खिलाफ 2 युवकों ने कुकर्म की शिकायत दी है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। टहला थाने में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीओ राजगढ़ को सौंपी है। प्रारंभिक पूछताछ में नाबालिग युवक ने कुकर्म की कोशिश करने की बात बताई है।जबकि 22 वर्षीय युवक ने कुकर्म करने का आरोप लगाया है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसकी जांच कर रहे हैं।