मनोरंजन

जब अमिताभ बच्चन को 4.5 करोड़ की गाड़ी गिफ्ट करना डायरेक्टर को पड़ गया था भारी, मां ने मारा था…

‘परिंदा’, ‘1942 अ लव स्टोरी’ और हाल ही में आई ’12वीं फेल’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने ‘एकलव्य: द रॉयल गार्ड’ भी बनाई थी. हालाँकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसमें अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, संजय दत्त, विद्या बालन और बोमन ईरानी ने अहम रोल प्ले किया था. इससे पहले एक इंटरव्यू में, विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया था. उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने बिग बी को 4.5 करोड़ रुपये की लग्जरी कार क्यों गिफ्ट की थी.

विधु विनोद चोपड़ा ने क्यों बिग बी को गिफ्ट की थी करोडों की कार?
विधु विनोद चोपड़ा को आमतौर पर एक मुश्किल इंसान माना जाता है और उन्होंने खुद इस बात का मज़ाक उड़ाया था. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, तो अमिताभ बच्चन बहुत कम सामान लेकर आउटडोर शूटिंग के लिए आए थे. फिल्म निर्माता ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान बताया कि जब उन्होंने बच्चन से पूछा कि वह इतना कम सामान क्यों लेकर आ रहे हैं, तो अभिनेता ने जवाब दिया, “जया ने मुझसे कहा था कि मैं तुम्हें एक हफ्ते से ज़्यादा बर्दाश्त नहीं कर पाऊँगा.” उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई। चोपड़ा ने आगे कहा, “दरअसल, एक हफ़्ते या दस दिन बाद ही हमारी लड़ाई शुरू हो गई थी. लेकिन वह रुके रहे और फ़िल्म पूरी की. मैंने उन्हें 4.5 करोड़ रुपए की एक कार तोहफ़े में दी क्योंकि उन्होंने मुझे बर्दाश्त किया. उनके जैसे स्टार के लिए मुझे बर्दाश्त करना वाकई बहुत बड़ी बात थी, यह उनके लिए बहुत बड़ी बात थी.”

कार गिफ्ट करने पर मां ने मारा था विधु विनोद चोपड़ा को थप्पड़
द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में, चोपड़ा ने बताया था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को कार गिफ्ट की थी तो उनकी मां ने उन्हें थप्पड़ क्यो मारा था, उन्होंने हँसते हुए कहा, “मैं इस घटना को कभी नहीं भूलूँगा. जब मैं अमिताभ को कार गिफ्ट कर रहा था, तो मैं अपनी माx को अपने साथ ले गया. उन्होंने उन्हें चाबियाँ दीं. वह वापस आईं और मेरी कार में बैठ गईं, जो एक नीली मारुति वैन थी. उन्होंने बिग बी को ‘लंबू’ कहा. उस समय मेरे पास ड्राइवर नहीं था, इसलिए मैं गाड़ी चला रहा था. उन्होंने मुझसे कहा, ‘तूने लंबू को गाड़ी दे दी?’ मैंने कहा, ‘हाँ.’ उन्होंने जवाब दिया, ‘तू खुद क्यों नहीं लेता गाड़ी?’ मैंने उनसे कहा कि मैं कार खरीदूँगा, जब समय आएगा, उन्होंने जवाब दिया, ’11 लाख की तो होगी.’

 और मैं हँसा क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि कार 4.5 करोड़ रुपये थी. मैंने उन्हें कीमत बताई, और उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया और मुझे ‘बेवकूफ’ कहा. मैं यह कभी नहीं भूलूँगा, क्योंकि पैसा किस काम का अगर वह आपको खुशी न दे सके.”

बता दें कि ‘एकलव्य: द रॉयल गार्ड’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, इसके बावजूद यह फिल्म ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री थी.

 

ये भी पढ़ें:-War 2 Box Office Collection Day 15: तीसरे गुरुवार बुरी तरह लुढ़की ‘वॉर 2’, क्या ‘टाइगर 3’ का कर पाएगी शिकार, जानें- कलेक्शन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button