New appointment in Bassi Block Jat Samaj | बस्सी ब्लॉक जाट समाज में नई नियुक्ति: आजाद जाट बने…

जाट समाज बस्सी ब्लॉक ने गुरुवार शाम 5 बजे बैठक की। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष नंदराम जाट ने की।
.
समाज के प्रवक्ता शंभूलाल जाट ने बताया- बैठक में दो प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई। पहला, आगामी तेजा दशमी मेले की तैयारियां और दूसरा, युवा ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव। निर्वाचन अधिकारी चंपालाल जाट की देखरेख में सर्वसम्मति से आजाद जाट को युवा ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया।
साथ ही चार उपाध्यक्ष भी नियुक्त किए गए, जिनमें जगदीश जाट, गोवर्धन जाट, आसाराम और राजेश रतन शामिल हैं। बैठक में रमेश, मथुरालाल, भैरू, चंपालाल, कालू, मधुलाल, अंबालाल, रत्नेश, मुकेश और मांगीलाल सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सितंबर में जाट छात्रावास में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी की जाएगी। इसके साथ ही समाज के प्रतिनिधियों ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का संकल्प भी लिया।