राज्य

458 kg of Doda Chura seized from a Scorpio without number plate, two accused absconded in the…

कार से जब्त किए गए डोडा चूरा से भरे कट्टों के साथ पुलिस।

सायरा पुलिस ने बुधवार रात को बरवाड़ा के समीप नाकाबंदी तोड़ भागी काले रंग की स्कॉर्पियो को पकड़ा। इसमें रखे प्लास्टिक के 23 कट्टों में अवैध डोडा चूरा पाया गया।

.

पुलिस स्कॉर्पियों को जब्त कर पुलिस थाने ले गई, जहां प्लास्टिक के कट्टों में 458 किलो 260 ग्राम डोडा चूरा पाया गया, जिसे जब्त कर सील किया गया। थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बरवाड़ा पुलिया के समीप नाकाबंदी की गई थी।

नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की ओर से आई काले रंग की बिना नंबर की स्कॉर्पियो को रुकवाना चाहा लेकिन स्कॉर्पियो चालक ने नाकाबंदी देखकर कार की रफ्तार तेज कर दी और नाकाबंदी तोड़ कार को केलवाड़ा मार्ग पर भगा दिया। पुलिस टीम कार को रोकने के लिए उसके आगे ब्रेकर स्टीक फैंकी, जिससे से कार का टायर ब्रस्ट हो गया। बावजूद चालक कार को हाइवे पर भगाता रहा। आगे जाकर एक मोड़ पर कार को खड़ा कर दिया और उसमें से चालक व एक व्यक्ति उतर कर जंगल में भाग गए।

थानाधिकारी ने बताया कि रात में घना अंधेरा होने व आस-पास पहाड़ियां व जंगल होने से फरार हुए अज्ञात आरोपियों को नहीं ढूंढा जा सका। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए डोडा चूरा की बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपए है। अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button