राज्य

Students raised questions on recruitment in MPUAT, submitted memorandum to Vice Chancellor and…

परीक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपते छात्र।

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) में कर्मचारियों की भर्ती पर विद्यार्थियों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। सहायक आचार्य एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ के पदों पर वर्ष 2022 में विज्ञप्ति जारी की थी, जिसकी लिखित परीक्षा गत 24 और 2

.

पिछले तीन वर्षों में 300 से अधिक विद्यार्थी पीएचडी कर पात्रता प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन वर्ष 2013 से अब तक विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी प्रकार की भर्ती आयोजित नहीं की गई। विद्यार्थियों के अनुसार वर्तमान कुलगुरु डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक का कार्यकाल 15 अक्टूबर को पूरा हो रहा है। नियमों के अनुसार कार्यकाल समाप्ति से तीन माह पूर्व कुलगुरु की प्रशासनिक शक्तियां सीमित हो जाती हैं।

छात्रों का आरोप है कि कुलगुरु मनमाने ढंग से कार्यकाल समाप्त होने से मात्र 20 दिन पूर्व भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करवाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पूर्व 25 जुलाई को विद्यार्थियों को कुलगुरु एवं आरसीए कॉलेज के डीन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि विज्ञप्ति को पुनः खोला जाएगा और नए पद सृजित कर नई भर्ती निकाली जाएगी।

लेकिन विवि ने 24 और 25 सितंबर को परीक्षा की तिथि घोषित कर दी। विद्यार्थियों का कहना है कि अधिकांश अभ्यर्थी पूर्व की भर्तियों में चयनित होकर कार्यरत हो चुके हैं, जिससे नए पात्र अभ्यर्थियों के अवसर प्रभावित होंगे। विवि के कुलगुरु व रजिस्ट्रार को ज्ञापन देकर उनका ध्यान छात्रों की गंभीर समस्या की ओर दिलाकर एसएमएस व एपी के फॉर्म पुनः खुलवाने की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button