‘रानी लक्ष्मीबाई के लिए लड़े मेरे वंशज’, KBC के मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया परिवार का…

अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के आगामी एपिसोड में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह (भारतीय वायु सेना) और कमांडर प्रेरणा देवस्थली (भारतीय नौसेना) नजर आने वाली हैं. इस सप्ताह के एपिसोड की एक झलक में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि उनके पूर्वज रानी लक्ष्मीबाई के लिए लड़े थे.
सोनी टीवी की ओर से सोशल मीडिया पर आगामी एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी अपने परिवार के इतिहास के बारे में जानकारी देती हुई नजर आईं. शो में उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा, ‘मैं एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हूं, जहां सभी सेना में थे. उन्होंने बताया कि मेरी परदादी के पूर्वज रानी लक्ष्मीबाई के साथ थे.’
लोरी नहीं, सुना है बहादुरी का किस्सा
कर्नल कुरैशी ने आगे बताया, ‘मैंने कभी लोरी नहीं सुनी, बस बहादुरी के किस्से सुने हैं. मैंने ऐसी कहानियां सुनी हैं, जो साहस का मतलब बताती हैं. सेना में सभी को एक जैसी ट्रेनिंग मिलती है. सैनिकों, अधिकारियों और अन्य को समान प्रशिक्षण दिया जाता है.
साथ ही इसी एपिसोड में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली महिला सशक्तिकरण पर बात करते हुए सुनाई देंगी. वहीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि एक एयरक्राफ्ट को नहीं पता है कि उसके कंट्रोल्स पर एक आदमी बैठा है या औरत बैठी है. औरतों को बस ये सीख दे दी जाती है कि उन्हें आगे रोटी ही बनाना है.
कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने कही ये बात
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे तो बाइक चलाने और रोटी बनाने में मुश्किल काम रोटी बनाना ही लगता है.’ वहीं कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने कहा कि मेरी टीम को मुझपर भरोसा है कि मैं अच्छा ही करूंगी और इसी से बाकी महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.
ये भी पढ़ें:- ट्रंप-पुतिन शिखर सम्मेलन से पहले रूस का बड़ा दावा, यूक्रेन के दो नए इलाकों पर जमाया कब्जा