Controversy over credit in SI exam cancellation case | एसआई परीक्षा रद्द मामले में क्रेडिट पर…

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल एक टीवी चैनल के लाइव शो में फोन पर बहस के दौरान भिड़ गए। बहस के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई। डॉ किरोड़ीलाल ने बेनीवाल से कहा कि तुम लुटेरे हो, चोर हो, मैंने खुद हाथ से पैसे
.
एसआई भर्ती रद्द होने के बाद दोनों नेता फोन पर जुड़े थे। एसआई भर्ती पर प्रतिक्रिया देते हुए बेनीवाल ने सरकार पर पर्दा डालने का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर जुबानी हमला शुरू कर दिया। बेनीवाल ने कहा कि ये पर्दा डाल रहे हैं, पर्दा सरकार डाल रही है, मैं डॉ. किरोड़ी के लिए नहीं कह रहा। इसी बीच किरोड़ी ने पलटवार करते हुए कहा कि अगला परिवर्तन ये ही करेंगे। राजस्थान में क्रांति तो यही करेंगे।
किरोड़ीलाल मीणा: जहां तक पर्दा डालने की बात है, सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी बैठाई थी। पर्दा डालने वाली कोई बात नहीं थी। मैंने कह दिया था कि रद्द करो, आगे तो मेरी सीमाएं, मर्यादाएं हैं। इतना बोल रहा हूं, वही काफी है। कांग्रेस राज में कोई सड़क पर नहीं आया, हम ही सड़क पर आए।
हनुमान बेनीवाल: डॉक्टर साहब खुद की ही खबर पढ़ते हैं, दूसरे की नहीं। हम तो पूरे पांच साल सड़क पर ही थे। पर्दा भजनलाल शर्मा की सरकार डाल रही है, ये नहीं डाल रहे हैं। ये थोड़ी डालेंगे पर्दा।
किरोड़ी: राजस्थान में अगला परिवर्तन यही करेंगे, और तो कोई है ही नहीं।
बेनीवाल: कोई नहीं है डॉक्टर साहब, परिवर्तन हम ही करेंगे, आपकी उम्र ज्यादा हो गई।
किरोड़ी: मेरी उम्र तो कितनी ही हो गई, लेकिन मेरे बराबर संघर्ष करना सीखो। आपकी आरएलपी पार्टी की महिला नेता पेपर लीक में शामिल थी।
बेनीवाल: आपको मेरे से ज्यादा कौन जानता है डॉक्टर साहब, आप मेरे को छोड़कर चले गए थे। आपको पूरा देश जानता है।
किरोड़ी: मैं गांजा पीता हूं क्या, छिपाता थोड़े हूं।
बेनीवाल: आपको पूरा देश जानता है। आप भर्ती रद्द करवा देते फिर…
किरोड़ी: पेपर लीक में तुम्हारी पार्टी की महिला नेता शामिल थी।
बेनीवाल: वो आपके टच में थी।
किरोड़ी: पेपर लीक में आरएलपी की महिला नेता थी, ज्यादा मत बोलो वरना तुम्हारा कनेक्शन जुड़ जाएगा।
बेनीवाल: मैं आपको जानता हूं, अच्छी तरह जानता हूं। छोड़ो आप, काहे के राजस्थान के नेता हो आप।
किरोड़ी: राजस्थान के नेता तुम हो क्या? वहां तूफान खड़ा कर दिया, यहां तूफान खड़ा कर दिया, क्या कर दिया? फालतू की बकवास बाजी कर रहे हो।
बेनीवाल: कुछ नहीं, अब गया जमाना आपका।
किरोड़ी: तू दौसा में आया था। पुलिस ने लाठी चलाई, तुम वहां मैनेजर के सामने टेबल के नीचे घुस गए थे।
बेनीवाल: आप घुस गए थे। मैंने आपको देखा था भागते हुए।
किरोड़ी: बकवास कर रहे हो, क्या देखा?
बेनीवाल: आप मुझे छोड़कर भागे थे, वसुंधराजी के पास। मैं आपको छोड़कर नहीं भागा।
किरोड़ी: खड़ा करने वाला, आगे बढ़ाने वाला मैं। तुम तो जाटों के लड़कों पर लाठी चली तब अस्पताल पूछने तक नहीं गए।
बेनीवाल: आप चोरों की मदद करते हो, आप सारे चोरों की मदद करते हो।