बिजनेस

America has 20% share in India’s exports | भारत के निर्यात में अमेरिका की 20% हिस्सेदारी:…

नई दिल्ली12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी रही। सरकार ने कपास (कॉटन) के ड्यूटी-फ्री आयात को तीन महीने और बढ़ा दिया है। अब टेक्सटाइल कारोबारी 31 दिसंबर तक बिना इंपोर्ट ड्यूटी के बाहर से कॉटन मंगा सकेंगे। इससे पहले सरकार ने 19 अगस्त से 30 सितंबर तक के लिए इसकी छूट दी थी।

वहीं ऑनलाइन गेमिंग कंपनी A23 की याचिका पर कर्नाटक हाई कोर्ट 30 अगस्त को सुनवाई करेगा। इस याचिका में भारत में ऑनलाइन मनी गेमिंग पर पूरी तरह बैन लगाने वाले नए कानून को चुनौती दी गई है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. कपड़ा कारोबारी 31 दिसंबर तक ड्यूटी-फ्री कॉटन इंपोर्ट कर पाएंगे:50% अमेरिकी टैरिफ से टेक्सटाइल सेक्टर को बचाने के लिए फैसला, 11% तक छूट मिलेगी

सरकार ने कपास (कॉटन) के ड्यूटी-फ्री आयात को तीन महीने और बढ़ा दिया है। अब टेक्सटाइल कारोबारी 31 दिसंबर तक बिना इंपोर्ट ड्यूटी के बाहर से कॉटन मंगा सकेंगे। इससे पहले सरकार ने 19 अगस्त से 30 सितंबर तक के लिए इसकी छूट दी थी। टेक्सटाइल कारोबारियों को 50% अमेरिकी टैरिफ के बोझ से राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. भारत के निर्यात में अमेरिका की 20% हिस्सेदारी:7 ग्राफिक्स में जानें भारत किस सेक्टर में अमेरिका पर कितना निर्भर, 50% टैरिफ से कैसे निपटेगा

भारत दुनियाभर में कुल 38 लाख करोड़ के प्रोडक्ट्स निर्यात करता है। इसमें से 20% सामान अमेरिका में बिकते हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ लगने के बाद करीब 4.22 लाख करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट प्रभावित होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. निखिल कामत से कैफे में अचानक मिला स्टार्टअप फाउंडर:बिजनेस कार्ड नहीं था तो कागज पर आईडिया पिच किया; निखिल ने हाथ हिलाकर हाय बोला

मुंबई के एक यंग बिजनेसमैन की मुलाकात अचानक जिरोधा के को-फाउंडर और पॉपुलर बिलेनियर निखिल कामत से हुई। यश गावड़े नाम के स्टार्टअप फाउंडर ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में इस इंसिडेंट को शेयर किया है। ये घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. GST सुधार से अमेरिकी टैरिफ का असर कम होगा:दावा- टैक्स कटौती से खपत ₹5.31 लाख करोड़ बढ़ सकती है, इससे इकोनॉमी को सपोर्ट

भारत पर अमेरिका के टैरिफ का ज्यादा असर नहीं होगा। यह दावा फिच सॉल्यूशंस की कंपनी BMI ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में होने वाले सुधार से टैक्स रेट कम होंगे जिससे खपत बढ़ेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. रघुराम राजन बोले-रूसी तेल खरीदने पर फिर से सोचना चाहिए:हमें पूछना होगा इससे किसे फायदा; रशियन ऑयल खरीदने पर ट्रम्प ने 50% टैरिफ लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर और अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने कहा कि भारत को रूस से तेल खरीदने की नीति पर फिर से विचार करना चाहिए। राजन ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमें यह पूछने की जरूरत है कि रूस से तेल खरीदने पर किसे फायदा हो रहा है और किसे नुकसान हो रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6.गेमिंग बिल के खिलाफ 30 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई:रमी खिलाने वाली कंपनी A23 बोली- स्किल-बेस्ड गेम को बैन करना गलत

ऑनलाइन गेमिंग कंपनी A23 की याचिका पर कर्नाटक हाई कोर्ट 30 अगस्त को सुनवाई करेगा। इस याचिका में भारत में ऑनलाइन मनी गेमिंग पर पूरी तरह बैन लगाने वाले नए कानून को चुनौती दी गई है। इस याचिका को तुरंत सुनवाई के लिए बुधवार को सीनियर वकील सी. आर्यमा सुंदरम और धन्य चिनप्पा ने कोर्ट के सामने पेश किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो मंगलवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button