राज्य

Shastri Nagar police arrested 12 gamblers | शास्त्रीनगर पुलिस ने 12 जुआरियों को किया गिरफ्तार:…

जोधपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने संगठित रूप से जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन मामले दर्ज कर 16700 की राशि भी इनसे जब्त की है। शास्त्री नगर थाना सहायक उपनिरीक्षक चेतन कुमार ने बताया कि मुखबि

.

इनको किया गिरफ्तार शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मंतोष कुमार, धनराज भाटी, सुनील, भवानी आचार्य, गौरव सोलंकी, अक्षय सोलंकी, रोशन कुमार, विजय सिंह, कमलेश सोनी, नासिर, कुलदीप सिंह, उम्मेद सिंह को गिरफ्तार किया है।

4 साल से फरार चल रहे वाहन चोर को पकड़ा

वहीं लूणी थाना पुलिस ने 4 साल से फरार चल रहे वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। लूणी थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि साल 2021 में थाना क्षेत्र से एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल चोरी की गई थी।

पुलिस की गिरफ्त में मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी।

इस चोरी के बारे में पुलिस को नारकोटिक्स डिपार्टमेंट नीमच मध्य प्रदेश से मोटरसाइकिल एनडीपीएस एक्ट में बरामद होने की जानकारी मिली। नीमच नारकोटिक्स थाना में मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किए गए युवक की जानकारी मांगी गई जिस पर मालूम हुआ कि आरोपी अजय के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं । वह वर्तमान में सिरोही जिला जेल में बंद होने के चलते उसके प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। अजय पिपलिया मंडी मंदसौर का रहने वाला है और उसके खिलाफ अलग-अलग स्थान में कर एनडीपीएस एक्ट के 4 मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button